Xiaomi भारत में 11 जून को अपना पहला लैपटॉप Mi Notebook लॉन्च करने वाली है। अगले हफ्ते इस लैपटॉप को केवल भारत में नहीं लॉन्च किया जाएगा। यह ग्लोबल लॉन्च भी होगा। कंपनी चीन में अपने कई लैपटॉप लॉन्च कर चुकी है, लेकिन लेटेस्ट लैपटॉप खासतौर पर भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। लैपटॉप लॉन्च को अभी कई दिन बाकी हैं, शाओमी कुछ दिनों से लगातार मी नोटबुक से संबंधित फीचर्स की जानकारी टीज़र्स के जरिए सार्वजनिक कर रही है। तो चलिए एक नज़र डाल लेते हैं, हम मी नोटबुक के बारे में क्या कुछ जान चुके है।
Mi Notebook launch date, livestream, more
जैसे कि हमने बताया
Mi Notebook भारत में 11 जून को लॉन्च होने वाला है। कोरोना वायरस महामारी के चलते
Xiaomi ऑनलाइन लॉन्च इवेंट के जरिए इस लैपटॉप को लॉन्च करेगी, जो दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। आप चाहें तो लॉन्च इवेंट का लाइवस्ट्रीम
YouTube,
Twitter,
Facebook और कंपनी की
वेबसाइट पर देख सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने अब-तक लाइवस्ट्रीम का लिंक सार्वजनिक नहीं किया है, लेकिन अभी लॉन्च में कुछ दिन और बाकी हैं। उम्मीद है कि लॉन्च से एक दिन पहले तक कंपनी लिंक सार्वजनिक कर दे।
Mi Notebook models
कंपनी के अधिकारियों ने कुछ तस्वीरें
साझा की हैं, जिसमें शाओमी इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन भी शामिल हैं। इन तस्वीरों के माध्यम से खुलासा हुआ है कि 11 जून को केवल मी नोटबुक ही लॉन्च नहीं होगा। इस दिन मी नोटबुक के साथ Mi Notebook Horizon Edition भी पेश किया जाएगा, जिसके बॉक्स की तस्वीर ऑनलाइन सामने आ चुकी है। हॉरिज़न एडिशन के बारे में अभी कोई ज्यादा जानकारियां सामने नहीं आई हैं, हालांकि खबर है कि यह 14 इंच फुल-एचडी बेजल-लेस स्क्रीन, डीटीएस ऑडियो सपोर्ट और एसएसडी सपोर्ट के साथ आएगा।
Mi Notebook specifications, features
Xiaomi के अनुसार, मी नोटबुक में पतले बेज़ल के साथ सार्वधिक स्क्रीन-टू-बॉडी
रेशियो दिया जाएगा। इसके अलावा यह पुख्ता हो चुका है कि मी नोटबुक में 10th जनरेशन इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर और 12 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी। शाओमी का कहना है मी नोटबुक में फुल-एचडी स्क्रीन शामिल होगी।
शाओमी का दावा है कि यह हाई-एंड फ्लैगशिप-लेवल का लैपटॉप होगा, जो कि पावर यूज़र्स के लिए बना है। तो अगर आप किफायती लैपटॉप की उम्मीद कर रहे थे, तो यहां आपको निराशा हाथ लगने वाली है।