Blackview की ओर से नया टैबलेट पेश किया गया है जिसे कंपनी ने Tab 18 के नाम से उतारा है। यह टैबलेट MediaTek Helio G99 चिपसेट से लैस है। इसमें 12 इंच का 2.4K डिस्प्ले दिया गया है। टैब में 12GB की अच्छी खासी रैम मिलती है। साथ ही इसमें 33W फास्ट चार्जिंग फीचर भी है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशंस के बारे में।
Blackview Tab 18 price
Blackview Tab 18 की कीमत 199.99 डॉलर (लगभग 16,600 रुपये) बताई गई है। इसे Turquoise Green, Space Grey, और Glacier Blue में पेश किया गया है। यह
एंड्रॉयड टैबलेट 11 नवंबर के लॉन्च के बाद खरीद के लिए उपलब्ध होगा। इसे
AliExpress ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकेगा।
Blackview Tab 18 Specifications
ब्लैकव्यू टैब 18 के स्पेसिफिकेशंस पर नजर डालें तो Blackview Tab 18 में 12 इंच का 2.4K डिस्प्ले है जो कि WideVine L1 को भी सपोर्ट करता है। यानी कि हाई रिजॉल्यूशन में इसमें कंटेंट देखा जा सकता है, साथ ही OTT कंटेंट भी अच्छी क्वालिटी में देखा जा सकता है। यह Netflix, Hulu, Amazon Prime Video, और Disney+ Hotstar जैसे ऐप सपोर्ट के साथ आता है। यह एंड्रॉयड 13 पर चलता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें कंपनी ने MediaTek Helio G99 चिपसेट का इस्तेमाल किया है।
बैटरी की बात करें तो इसमें 8,800mAh की बड़ी बैटरी आती है। जिसके साथ में 33W फास्ट चार्जर कंपनी ने देने की बात कही है। टैबलेट में 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज स्पेस दिया गया है। स्टोरेज को आगे 1TB तक बढ़ाया भी जा सकता है जिसके लिए माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट इसमें मिलता है। रिच साउंड एक्सपीरियंस के लिए इसमें Harman Kardon स्पीकर दिए गये हैं जो AudioEFX 2.0 ट्यूनिंग के साथ आते हैं। कैमरा की बात करें तो टैबलेट में 8 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल के दो कैमरा मिलते हैं। यह स्टाइलस को भी सपोर्ट करता है। कंपनी ने इसके साथ S Pen Gen 2 का सपोर्ट दिया है।