टेक क्षेत्र की दिग्गज कंपनी Apple ने कैलिफोर्निया के कूपर्टीनो में मौजूद अपने ऐप्पल पार्क कैंपस में आयोजित इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं। 12 सितंबर को आयोजित इवेंट में iPhone 2018 मॉडल के साथ iPad Pro 12.9 (2018) को भी लॉन्च किया जा सकता है। इंटरनेट पर सामने आए CAD रेंडर्स और वीडियो से आईपैड प्रो 12.9 (2018) का डिजाइन सामने आया है। रेंडर से पता चला है कि ऐप्पल के इस आईपैड वेरिएंट में म्यूजिक एवं वीडियो सुनने के लिए 3.5 मिलीमीटर का हेडफोन जैक मौजूद नहीं होगा। iPad Pro 12.9 (2018) के फ्रंट पैनल पर आपको होम बटन भी नहीं मिलेगा। नया आईपैड प्रो मॉडल ऐप्पल फेस आईडी टेक्नोलॉजी के साथ आ सकता है।
रेंडर्स और वीडियो ऑनलीक और
MySmartPrice पर सामने आए हैं। तस्वीर को देखने से पता चलता है कि आईपैड प्रो 12.9 (2018) के चारों कौने में पतले बेजल मौजूद हैं। रेंडर में सिमेट्रिकल डिस्प्ले पैनल दिखाई दे रहा है, याद करा दें कि कंपनी के पुराने सभी मॉडल के निचले हिस्से पर होम बटन दिया जाता था। शुरुआती रिपोर्ट की मुताबिक, होम बटन के बजाय फेस आईडी फीचर दिया जा सकता है। आईपैड के फ्रंट पैनल पर नॉच डिजाइन नजर नहीं आ रहा है।
आईपैड के साइड में एंटीना लाइन नजर आ रही हैं, इसका मतलब कंपनी ग्लास की जगह मेटल बॉडी का ही इस्तेमाल करेगी। स्मार्ट कनेक्टर की जगह में भी बदलाव किया जा सकता है। वीडियो में नजर आ रहा है कि स्मार्ट कनेक्टर रियर कैमरा के पास होगा। मौजूदा आईपैड प्रो मॉडल में बायीं तरफ तीन-पिन इंटरफेस दिया जाता था। स्मार्ट कनेक्टर की जगह में बदलाव की वजह से कंपनी को साइड बेजल की मोटाई को कम करने में सहायता होगी। अटकलें लगाई जा रही हैं कि iPad Pro 12.9 (2018) में ए12 या ए12एक्स चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। 10.5 इंच वाला आईपैड प्रो का यह वेरिएंट 12 सितंबर को होने वाले ऐप्पल ईवेंट में लॉन्च हो सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।