Apple ने नए डिजाइन, USB-C के साथ लॉन्च किया iPad (2022), जानें कीमत और खास फीचर्स

कंपनी का 9th Gen iPad भी अभी खरीद के लिए उपलब्ध रहेगा।

Apple ने नए डिजाइन, USB-C के साथ लॉन्च किया iPad (2022), जानें कीमत और खास फीचर्स

iPad 2022 के 10.9 इंच लिक्विड रेटिना डिस्प्ले में 1640x2360 पिक्सल रिजॉल्यूशन है

ख़ास बातें
  • इसमें फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेंसर है और 122 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू है।
  • रियर में 12 मेगापिक्सल का कैमरा है जो 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।
  • इसमें होम बटन नहीं दिया गया है।
विज्ञापन
Apple ने iPad को नए डिजाइन के साथ पेश किया है। कंपनी का यह लेटेस्ट iPad बेस मॉडल 10.9 इंच डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें होम बटन नहीं दिया गया है जिसके कारण बॉर्डर अब और भी पतला हो गया है। इसकी साइड्स फ्लैट हैं जो कि iPad Air और iPad mini के साथ मैच करती हैं। डिवाइस को सिल्वर, ब्लू, येलो और पिंक कलर्स में लॉन्च किया गया है। सिक्योरिटी के लिए दिया गया टच आईडी सेंसर अब टॉप में दिए गए पावर बटन में शिफ्ट कर दिया गया है। यह Apple के A14 Bionic SoC पर ऑपरेट करता है। इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। फ्रंट कैमरा को पहली बार लैंडस्केप ओरिएंटेशन में दिया गया है। 
 

iPad (2022) price in India

iPad (2022) की कीमत 44,900 रुपये है जिसमें इसका 64GB वाई-फाई ऑनली वेरिएंट आता है। 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,900 रुपये है। वाई-फाई और सेल्यूलर विकल्प के साथ 64GB वेरिएंट 59,900 रुपये में आता है। इसके 256GB वेरिएंट की कीमत 74,900 रुपये है। डिवाइस प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। इसकी सेल 26 अक्टूबर से शुरू होने की बात कही गई है।  

कंपनी का 9th Gen iPad भी अभी खरीद के लिए उपलब्ध रहेगा। इसमें 10.2 इंच डिस्प्ले है और Apple A13 Bionic SoC है। अब इसे वाइ-फाइ ऑनली के 64GB वेरिएंट के लिए 33,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। जबकि 256GB वेरिएंट की कीमत 48,900 रुपये है। वाई फाई प्लस सेल्यूलर मॉडल्स की कीमत इसी क्रम में 46,900 रुपये और 61,900 रुपये है। 

फर्स्ट जेनरेशन एप्पल पेंसिल की कीमत 9,500 रुपये है। इसके साथ यूएसबी टाइप सी एडेप्टर को 900 रुपये में खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इसके साथ Magic Keyboard Folio और Smart Folio एक्सेसरीज भी देती है। 
 

iPad (2022) specifications and features

नए iPad (2022) में A14 Bionic SoC है जो पुराने मॉडल से 20 प्रतिशत बेहतर परफॉर्मेंस दे सकता है और ग्राफिक्स के लिए 10 प्रतिशत बेहतर परफॉर्मेंस दे सकता है। कंपनी का कहना है कि वर्तमान की बेस्ट सेलिंग मीडियाटेक प्रोसेसर वाली टैबलेट से आईपैड 2022 5 गुना बेहतर परफॉर्मेंस दे सकता है। 

इसके 10.9 इंच लिक्विड रेटिना डिस्प्ले में 1640x2360 पिक्सल रिजॉल्यूशन है और 500 निट्स की ब्राइटनेस है। लैंडस्केप वाली स्थिति में पकड़ने पर फ्रंट कैमरा टॉप में मिलता है। इसमें 12 मेगापिक्सल का सेंसर है और 122 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू है। इसमें सेंट्रल स्टेज ऑटोमेटिक रीफ्रेम फीचर है, यानि कि कैमरा के सामने कितने लोग खड़े हैं और किस स्थिति में हैं, उसके हिसाब से यह फ्रेम को एडजस्ट कर लेता है। डिवाइस के रियर में 12 मेगापिक्सल का कैमरा है जो 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है और 120fps पर स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। डिवाइस में स्टीरियो स्पीकर्स हैं जो लैंडस्केप ओरिएंटेशन में बेस्ट परफॉर्म करने के लिए डिजाइन किए गए हैं। 

Apple अब डिवाइसेज में कनेक्टिविटी के लिए USB Type-C पर शिफ्ट हो रही है। डिवाइस में USB Type-C होने का मतलब है कि चार्जिंग के साथ-साथ फाइल ट्रांस्फर भी तेजी से हो सकेगा। iPad (2022) में Wi-Fi 6 और ऑप्शनल 5G कनेक्टिविटी दी गई है। यह iPadOS 16 पर रन करता है। इसमें कंपनी ने नया Freeform प्रोडक्टिविटी ऐप दिया है और ऐप्स में AI आधारित कई नए फीचर्स भी दिए हैं। 

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

ये भी पढ़े:
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Flipkart Republic Day Sale: 20000mAh बैटरी वाले पावर बैंक पर बेस्ट डील, मात्र 900 रुपये में खरीदें
  2. किस फ्लोर पर है बच्चा ये भी बताएगी Xiaomi की नई Kids Watch! जानें फ्लिप कैमरा, SOS अलर्ट वाली स्मार्टवॉच की कीमत
  3. रिलीज से पहले ही मिल जाएंगे WhatsApp के अपकमिंग फीचर्स! ऑन करना होगा ये ऑप्शन
  4. iPhone 18 को लेकर Apple सीरियस? गायब होगा डायनामिक आइलैंड, मिलेंगे बड़े अपग्रेड्स!
  5. Amazon Great Republic Day Sale 2026: गेमिंग, प्रोडक्टिविटी या एंटरटेनमेंट, हर किसी के लिए सस्ते लैपटॉप डील्स!
  6. 7,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Red Magic 11 Air गेमिंग स्मार्टफोन, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  7. Amazon की सेल में Canon, HP और अन्य ब्रांड्स के प्रिंटर्स पर बड़ा डिस्काउंट
  8. Amazon की सेल में Asus, Dell, Lenovo और कई ब्रांड्स के प्रीमियम लैपटॉप्स पर बड़ा डिस्काउंट
  9. iQOO 15 Ultra ने AnTuTu बेंचमार्किंग टेस्ट में बनाया रिकॉर्ड, 4.51 मिलियन प्वाइंट का मिला स्कोर
  10. बिटकॉइन माइनिंग से इकोनॉमी को मजबूत करने की तैयारी कर रहा यह अफ्रीकी देश....
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »