अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple के iPad को मजबूत डिमांड मिल रही है। ई-कॉमर्स कंपनी Amazon की हाल ही में आयोजित ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में iPad की बिक्री लगभग 10 गुना बढ़ी है। इसके साथ ही दक्षिण कोरिया की Samsung के टैबलेट्स की बिक्री में लगभग पांच गुना की बढ़ोतरी हुई है।
देश में एमेजॉन की यूनिट के वाइस प्रेसिडेंट, Saurabh Srivastava ने बताया, "टैबलेट्स के सेगमेंट में
एपल और सैमसंग के प्रोडक्ट्स को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। एपल के टैबलेट्स की बिक्री वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग 10 गुना और सैमसंग के टैबलेट्स की लगभग पांच गुना बढ़ी है।" एमेजॉन की फेस्टिवल सेल में 85 प्रतिशत से अधिक कस्टमर्स नॉन-मेट्रो शहरों से थे। इस सप्ताह की शुरुआत में एपल के CEO, Tim Cook ने भारत के बढ़ते महत्व पर जोर दिया था। सितंबर में समाप्त हुई तिमाही में कंपनी की सेल्स अनुमान से बेहतर रही है। पिछली तिमाही में एपल की सेल्स लगभग 94.9 अरब डॉलर की रही। यह पिछले वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 6.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी है।
कुक ने बताया था कि सितंबर तिमाही ने एपल ने भारत में रेवेन्यू का रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने कहा कि देश में कंपनी चार नए स्टोर्स खोलने की तैयारी कर रही है। कंपनी की iPhone 16 सीरीज को कस्टमर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। कुक ने कहा कि iPads की सेल्स में भी बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी के इन टैबलेट की सेल्स डबल-डिजिट में बढ़ी है। आमतौर पर, सितंबर में फेस्टिव सीजन की शुरुआत में स्मार्टफोन्स और अन्य टेक डिवाइसेज की डिमांड में तेजी आती है। पिछले वर्ष एपल के दिल्ली के साकेत में सेलेक्ट सिटीवॉक और मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में खोले गए स्टोर्स अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। कंपनी की दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरू, मुंबई और पुणे में नए स्टोर्स शुरू करने की योजना है।
एपल ने देश में अपनी वेबसाइट पर कई जॉब्स को लिस्ट किया है। इनमें फुल-टाइम और पार्ट-टाइम जॉब्स शामिल हैं। कंपनी के नए स्टोर्स के लिए लगभग 400 वर्कर्स को हायर करने का अनुमान है। एपल के स्टोर्स का बिक्री के पहले वर्ष में रेवेन्यू लगभग 800 करोड़ रुपये का रहा है। इसमें दिल्ली के साकेत के स्टोर की हिस्सेदारी 60 प्रतिशत की है। पिछले कुछ वर्षों में कंपनी ने चीन में अपनी मैन्ंयुफैक्चरिंग का कुछ हिस्सा शिफ्ट करने के लिए भी कदम उठाए हैं।