चाइनीज कंपनी Alldocube ने अपना नया टैबलेट पेश किया है। जिसे कंपनी ने Alldocube iPlay 50 2023 नाम दिया है। इसमें ब्रैंड ने 2K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया है। यह 10.4 इंच का LCD डिस्प्ले कैरी करता है। डिवाइस में 6जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसमें 6000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। इसकी कीमत और सभी फीचर्स की पूरी जानकारी नीचे दी जा रही है।
Alldocube iPlay 50 2023 price
Alldocube iPlay 50 2023 को कंपनी ने 699 युआन की सस्ती कीमत में लॉन्च किया है। भारतीय करेंसी के हिसाब से इसकी कीमत लगभग 8 हजार रुपये बनती है। इसे
JD.com पर लिस्ट किया गया है।
Alldocube iPlay 50 2023 specifications
जैसा कि पहले बताया गया है,
Alldocube iPlay टैबलेट में 10.4 इंच का डिस्प्ले मिलता है जो कि एक एलसीडी पैनल है। इसमें 2K रिजॉल्यूशन दिया गया है। यानि कि वीडियो एक्सपीरीयंस इस पर बेहतरीन होने वाला है। स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 8 जीबी तक वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी दिया गया है।
टैबलेट आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉ़यड 13 के साथ आता है। इसके टॉप पर ALLDOCUBE OS का इंटरफेस दिया गया है। प्रोसेसर को लर्निंग के मकसद से कस्टमाइज भी किया गया है। साथ ही इसमें पेरेंटल कंट्रोल भी दिया गया है। कैमरा की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। जबकि रियर में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें 6000mAh की बैटरी है। चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट मिलता है। साथ ही इसमें 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट भी दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।