किफायती लैपटॉप और टैबलेट निर्माता ब्रांड Alldocube ने iPlay 50 Mini टैबलेट लॉन्च किया है। Alldocube iPlay 50 Mini में 8.4 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। इस टैबलेट में 4,000mAh की बैटरी और 4GB RAM दी गई है। इससे पहले कंपनी ने iPlay 50 और iPlay 50 Pro एंड्रॉयड टैबलेट्स को लॉन्च किया था। नया मिनी वर्जन एक छोटे फॉर्म फैक्टर और कम पावरफुल हार्डवेयर से लैस है, जिसके चलते यह किफायती भी है। यहां हम आपको ऑलडोक्यूब आईप्ले 50 मिनी टैबलेट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Alldocube iPlay 50 Mini की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो Alldocube iPlay 50 Mini की कीमत
$109.99 (लगभग 9,107 रुपये) है। उपलब्धता की बात करें तो इसे AliExpress से खरीदा जा सकता है, जहां पर कूपन इस्तेमाल करते कीमत को कम भी किया जा सकता है। चीन में यह टैबलेट ¥599 (लगभग 7,037 रुपये) की सस्ती कीमत पर उपलब्ध है। चीनी में ग्राहकों को 18 महीने की वारंटी, 180 दिन की रिप्लेसमेंट अवधि और ब्याज मुक्त ईएमआई का ऑप्शन मिलता है।
Alldocube iPlay 50 Mini के स्पेसिफिकेशंस
Alldocube iPlay 50 Mini में 8.4 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1920 x 1200 पिक्सल, कंट्रास्ट रेशियो 1200:1 और अधिकतम ब्राइटनेस लेवल 320 निट्स है। टैबलेट वाइडवाइन एल1-सर्टिफाइड है और इस प्रकार यह स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर FHD क्वालिटी में कंटेंट को स्ट्रीम कर सकता है। यह डिवाइस Unisoc T606 प्रोसेसर से लैस है। स्टोरेज की बात की जाए तो इसमें 4GB RAM और 64GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।
यह टैबलेट Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो यह स्प्लिट स्क्रीन और फोर्स्ड लैंडस्केप मोड प्रदान करता है। कनेक्टिविटी के मामले में यह
टैबलेट 3.5mm हेडफोन जैक, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट, 4जी डाटा, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और GNSS का सपोर्ट करता है। इस टैबलेट में 4,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 10W चार्जिंग का सपोर्ट करती है। इस टैबलेट के साथ डबल साइडेड कैपेसिटिव स्टाइलस, कीबोर्ड और एक केस आता है, जिन्हें अलग से खरीदा जा सकता है।