• होम
  • टैबलेट
  • ख़बरें
  • Acer ने भारत में लॉन्च किया 7400mAh बैटरी, 4G SIM सपोर्ट वाला Iconia Tab iM11 टैबलेट, जानें कीमत

Acer ने भारत में लॉन्च किया 7400mAh बैटरी, 4G SIM सपोर्ट वाला Iconia Tab iM11 टैबलेट, जानें कीमत

Acer Iconia Tab iM11 देश में Amazon, Flipkart, Acer इंडिया वेबसाइट और Acer के एक्सक्लूसिव ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है।

Acer ने भारत में लॉन्च किया 7400mAh बैटरी, 4G SIM सपोर्ट वाला Iconia Tab iM11 टैबलेट, जानें कीमत

Photo Credit: Acer

Acer Iconia Tab iM11 की भारत में कीमत 23,999 रुपये है

ख़ास बातें
  • Iconia Tab iM11 लॉन्च, 11.45-इंच 2.2K डिस्प्ले और LTE सपोर्ट के साथ लॉन्च
  • 23,999 रुपये में 8GB रैम, 256GB स्टोरेज और 7400mAh बैटरी वाला टैबलेट
  • Helio G99 प्रोसेसर, क्वाड स्पीकर, 16MP कैमरा और स्टाइलस पेन के साथ उपलब्ध
विज्ञापन
Acer Iconia Tab iM11 को भारत में 10 जुलाई को लॉन्च किया गया। टैबलेट की खासियत इसका बड़ा डिस्प्ले साइज और LTE सपोर्ट है। हालांकि, यह 5G नहीं, बल्कि 4G कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। Acer Iconia Tab iM11 में 2.2K डिस्प्ले रिजॉल्यूशन मिलता है। यह 7400mAh बैटरी से पावर लेता है और एंटरटेनमेंट के लिए स्टीरियो क्वाड स्पीकर सिस्टम भी दिया गया है। नया Acer टैबलेट ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G99 SoC पर काम करता है, जो एक मिड-रेंज चिपसेट है। यहां हम आपको Acer Iconia Tab iM11 से जुड़ी सभी जानकारियां दे रहे हैं।
 

Acer Iconia Tab iM11 price in India, availability

Acer Iconia Tab iM11 की भारत में कीमत 23,999 रुपये है, जिसमें केवल 8GB रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज कॉन्फिगरेशन मिलता है। यह देश में Amazon, Flipkart, Acer इंडिया वेबसाइट और Acer के एक्सक्लूसिव ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है। टैबलेट को केवल ब्लू कलर में पेश किया गया है। इसके साथ एक्टिव स्टाइलस पेन और स्मार्ट फ्लिप कवर भी उपलब्ध है।
 

Acer Iconia Tab iM11 specifications

Acer Iconia Tab iM11 Andriod 14 पर चलता है। इसमें 11.45-इंच 2.2K (2,200x1,440 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले है, जो स्टैंडर्ड 60Hz रिफ्रेश रेट और 450 निट्स की पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता। टैबलेट MediaTek Helio G99 SoC पर काम करता है, जिसके साथ LPDDR4 रैम और UFS 2.2 स्टोरेज को जोड़ा गया है। स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है।

Acer Iconia Tab iM11 में पीछे की तरफ ऑटोफोकस के साथ 16-मेगापिक्सल का कैमरा और आगे की तरफ 8-मेगापिक्सल का शूटर है। इसमें PureVoice तकनीक से लैस क्वाड-स्पीकर सिस्टम है।

Acer Iconia Tab iM11 में 7,400mAh की बैटरी है जो 18W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें एक समर्पित 4G LTE सिम स्लॉट है और यह टैबलेट डुअल-बैंड वाई-फाई के साथ-साथ ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। पावर बटन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह फेस अनलॉक फीचर को भी सपोर्ट करता है। टैबलेट का माप 117.5x261.7x8.0 mm और वजन 550 ग्राम है।
 

Acer Iconia Tab iM11 की भारत में कीमत क्या है?

Acer Iconia Tab iM11 की कीमत 23,999 रुपये है और इसमें 8GB रैम व 256GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन मिलता है।

क्या Acer Iconia Tab iM11 5G सपोर्ट करता है?

नहीं, Acer Iconia Tab iM11 में केवल 4G LTE कनेक्टिविटी दी गई है, 5G सपोर्ट नहीं है।

Acer Iconia Tab iM11 का डिस्प्ले साइज और रिजॉल्यूशन क्या है?

Acer Iconia Tab iM11 में 11.45-इंच का 2.2K (2200x1440 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले है।

Acer Iconia Tab iM11 में कौन सा प्रोसेसर और कितनी बैटरी मिलती है?

Acer Iconia Tab iM11 में MediaTek Helio G99 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 7400mAh बैटरी दी गई है।

Acer Iconia Tab iM11 के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स क्या हैं?

Acer Iconia Tab iM11 में रियर में 16MP ऑटोफोकस कैमरा और फ्रंट में 8MP सेल्फी कैमरा है।

Acer Iconia Tab iM11 में कौन-कौन से कनेक्टिविटी फीचर्स हैं?

Acer Iconia Tab iM11 में 4G LTE सिम स्लॉट, डुअल-बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.2 और फेस अनलॉक के साथ फिंगरप्रिंट स्कैनर है।

क्या Acer Iconia Tab iM11 के साथ कोई एक्सेसरी मिलती है?

हां, Acer Iconia Tab iM11 में एक्टिव स्टाइलस पेन और स्मार्ट फ्लिप कवर भी शामिल है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung Galaxy S26 Ultra में मिल सकता है अलग डिजाइन वाला रियर कैमरा मॉड्यूल
  2. 6,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Itel Super 26 Ultra, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  3. Realme P3 Lite 5G के भारत में प्राइस का खुलासा, इस सप्ताह होगा लॉन्च
  4. दुनिया के सबसे रईस शख्स बने Oracle के चेयरमैन Larry Ellison, बिलिनेयर Elon Musk को पीछे छोड़ा
  5. Acer ने स्टूडेंट और बजट यूजर्स के लिए पेश किया नया लैपटॉप Nitro V 15, जानें कीमत और खासियतें
  6. Xiaomi 16 में मिल सकती है 7,000mAh की बैटरी, इस महीने लॉन्च की तैयारी
  7. Samsung Galaxy F17 5G भारत में 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें क्या है खास
  8. Samsung ने लॉन्च किए नए सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर, 5 स्टार रेटिंग के साथ स्टाइल डिजाइन, कीमत ₹19,999 से शुरू
  9. HMD Vibe 5G भारत में 50 मेगापिक्सल कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  10. दुबई जाकर भी भारत से सस्ता खरीद पाएंगे iPhone 17 Pro Max, फ्लाइट टिकट के बाद भी होगी हजारों की बचत
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »