रोड पर जरूरत से ज्यादा तेज रफ्तार जानलेवा साबित हो सकती है, जिसका जीता जागता उदाहरण एक लेटेस्ट दुखद हादसा है, जहां एक यूट्यूबर ने अपनी जान गंवा दी। यूट्यूब में 12 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स रखने वाले बाइक राइडर अगस्त्य चौहान की एक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई है। उत्तराखंड देहरादून के चकराता रोड कापरी ट्रेड सेंटर के रहने वाले अगस्त्य 'Pro Rider 1000' के नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाते थे।
NDTV के
अनुसार, बुधवार को यमुना एक्सप्रेस वे पर टप्पल इलाके के पास तेज रफ्तार में बाइक चलाते हुए अगस्त्य चौहान के यह दुर्घटना हुई, जिसमें उनकी कथित तौर पर मौके पर ही मौत हो गई। अगस्त्य अपने चैनल पर नियमित रूप से बाइक राइडिंग के वीडियो शेयर किया करते थे।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यमुना एक्सप्रेस वे पर लगे सीसीटीवी कैमरे से पता चला है कि अगस्त्य चौहान 300 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से अपनी कावासाकी निंजा ZX10R चला रहे थे, जो एक 1,000cc इंजन वाली सुपर बाइक है। तेज रफ्तार के कारण अगस्त्य चौहान की बाइक डिवाइडर से टकरा गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि हेलमेट पहने होने के बावजूद उनके सिर पर गहरी चोट आई, जिसके कारण अगस्त्य चौहान की मौके पर ही मौत हो गई।
रिपोर्ट बताती है कि पुलिस के अनुसार, अगस्त्य चौहान आगरा से दिल्ली आ रहे थे, जिस समय यह दुर्घटना हुई। इस दौरान उनकी बाइक की रफ्तार करीब 300 किमी प्रति घंटा थी। वे उस समय कथित तौर पर अपने यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो बना रहे थे। बताया जा रहा है कि अगस्त्य चौहान दिल्ली से अपने चार दोस्तों के साथ निकले थे। उनके हेलमेट पर 360 डिग्री के कैमरा भी लगा हुआ था।