• होम
  • सोशल
  • ख़बरें
  • क्‍या रेलवे ने टिकट कैंसलेशन से एक साल में कमाए Rs 2 हजार करोड़ से ज्यादा? सोशल मीडिया में वायरल हुआ पोस्‍ट

क्‍या रेलवे ने टिकट कैंसलेशन से एक साल में कमाए Rs 2 हजार करोड़ से ज्यादा? सोशल मीडिया में वायरल हुआ पोस्‍ट

Viral Post : सोशल मीडिया में एक पोस्‍ट बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया गया है कि भारतीय रेलवे ने साल 2022-23 में टिकट कैंसलेशन से 2110 करोड़ रुपये कमाई की।

क्‍या रेलवे ने टिकट कैंसलेशन से एक साल में कमाए Rs  2 हजार करोड़ से ज्यादा? सोशल मीडिया में वायरल हुआ पोस्‍ट
ख़ास बातें
  • सोशल मीडिया में वायरल हो रहा पोस्‍ट
  • दावा है कि रेलवे टिकट कैंसलेशन से कमाई करता है
  • रेलवे ने इस पर अबतक कुछ नहीं कहा है
विज्ञापन
Viral Post : सोशल मीडिया में एक पोस्‍ट बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया गया है कि भारतीय रेलवे ने साल 2022-23 में टिकट कैंसलेशन से 2110 करोड़ रुपये कमाई की। रिपोर्टों के अनुसार, यह इन्‍फर्मेशन आरटीआई के तहत इंदु भाल तिवारी को एक जवाब में दी गई है। इसमें बताया गया है कि दिसंबर 2023 तक रेलवे ने टिकट कैंसलेशन से 1,762.62 करोड़ रुपये की कमाई की। इस मैसेज को NCIB हेडक्‍वॉटर्स जैसे वेरिफाइड हैंडल्‍स से शेयर किया गया है। हालांकि रेल मंत्रालय ने इस वायरल मैसेज पर अभी तक कुछ नहीं कहा है। 
 

NCIB Headquarters नाम के ‘एक्‍स' हैंडल पर लिखा गया है, क्या आप जानते हैं कि,
अगर आपने IRCTC के वेबसाइट से वेटिंग टिकट बुक किया और वह कन्‍फर्म नहीं हुआ तो रेलवे खुद उस टिकट को कैंसल कर देती है और आप द्वारा पेमेंट की गई रकम का एक बड़ा हिस्सा सर्विस चार्ज के रूप में काट लिया जाता है। (उदाहरण के लिए 240 रुपये का वेटिंग टिकट बुक करने पर टिकट कन्‍फर्म न होने पर रेलवे सिर्फ 180 रुपये वापस करती है) इसका मतलब यह हुआ कि बिना किसी सर्विस का फायदा पाए ही आपको सर्विस चार्ज चुकाना पड़ता है। अब आप इसे रेलवे की लूट कहें या नागरिकों का राष्ट्र विकास में किया गया सहयोग, लेकिन रेलवे को इससे प्रतिवर्ष हजारों करोड़ की कमाई हो रही है। एक आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार साल 2022-23 में भारतीय रेल ने टिकट कैंसलेशन के नाम से लगभग 2110 करोड़ रुपये कमाए।

इस पोस्‍ट के साथ ही एक इमेज भी शेयर की गई है, जिसमें टिकट कैंसलेशन से मिली रकम की डिटेल्‍स हैं। 

यह पोस्‍ट सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। एक्‍स पर अबतक 36 हजार से ज्‍यादा लोग इसे देख चुके हैं। पोस्‍ट पर कमेंट करने वाले ज्‍यादातर लोग इससे सहमत नहीं दिखे। Gems of Bihar नाम के एक यूजर ने लिखा, टिकट कैंसल का चार्ज लेते हो तो लो, दिक्कत नहीं है, लेकिन रेलवे में सुधार तो करो। कोच में इतनी गंदगी रहती है ऊपर से बेटिकट यात्री। एक अन्‍य यूजर निशा ने लिखा, सर्विस चार्ज के नाम पर रेलवे यात्रियों से काफी पैसा वसूलता है। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

प्रेम त्रिपाठी

प्रेम त्रिपाठी Gadgets 360 में चीफ सब एडिटर हैं। 10 साल प्रिंट मीडिया ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »