भारत की सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत (Sanskrit) सिर्फ अनुष्ठानों, कर्मकांड और हमारे ग्रंथों तक सिमटी हुई है। स्कूली शिक्षा में संस्कृत के शामिल होने के बावजूद बहुत कम लोग उच्च शिक्षा में इसे विषय के रूप में पढ़ते हैं। संस्कृत बोलने वालों की संख्या बहुत कम है हमारे देश में और जो बोलते हैं वो सुर्खियों में आ जाते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक कैब ड्राइवर का वीडियो इसी की बानगी पेश करता है। दिल्ली में एक कैब ड्राइवर और यात्री के बीच बातचीत का यह वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है।
दोनों एक-दूसरे के साथ संस्कृत में बात कर रहे हैं। इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और अच्छे कमेंट्स के साथ रिएक्शन दे रहे हैं। लक्ष्मी नारायण बीएस नाम के यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है। 56 सेकंड का यह वीडियो दोनों के बीच की बातचीत को दिखाता है। कार सवार यात्री तो धाराप्रवाह संस्कृत बोल रहा है, लेकिन वह चौंक जाता है, जब ड्राइवर भी संस्कृत में ही सवालों के जवाब देता है।
वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, ‘अद्भुत !! दिल्ली में यह कार चालक आज सुबह मेरे साथ संस्कृत बोल रहा है! जैसाकि हमने आपको बताया यात्री तो संस्कृत में बोलता ही है, कैब ड्राइवर भी उसे संस्कृत में ही जवाब देता है। यात्री, कैब ड्राइवर से उसके गृहनगर और परिवार के बारे में सवाल करता है। ड्राइवर धाराप्रवाह संस्कृत में जवाब देता है और बताता है कि वह यूपी गोंडा जिले का रहने वाला है।
सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने के बाद यह वीडियो फौरन वायरल हो गया। लोग कैब ड्राइवर की धाराप्रवाह संस्कृत की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, "बहुत अच्छा, यह डायलॉग सुनकर संस्कृत सीखने का मन कर रहा है... शेयर करने के लिए धन्यवाद।" एक अन्य ने लिखा, "वाह, यह कानों को भाता है।" एक यूजर ने लिखा कि संस्कृत में यह सामान्य बातचीत भी ऐसी लग रही है मानो पूजा की जा रही हो।
इस वीडियो को अबतक ढाई लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं। हालांकि कुछ लोग इस स्क्रिप्टेड भी बता रहे हैं। जो भी है, वीडियो तो वायरल हुआ है और दोनों के बीच चल रही बातचीत सुकून देने वाली है। एक कैब ड्राइवर का संस्कृत बोलना यह जाहिर करता है कि भारत की सबसे प्राचीन भाषा आज भी प्रासंगिक है।