हाल के दिनों में देखने को मिला है कि तमाम राज्यों की एजेंसियां, सरकारी महकमे अपनी बात लोगों तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का बखूबी इस्तेमाल कर रहे हैं। इस तरह की क्रिएटिविटी की जा रही है, जो सीधे लोगों को समझ में आए। यूपी पुलिस की ओर से भी ऐसा ही एक मजेदार ट्वीट किया गया है। यह ट्वीट वायरल हो रहा है। यूपी पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए फिल्म RRR के पॉपुलर गाने ‘नाटू-नाटू' (Naatu) का इस्तेमाल किया।
RRR के तेलुगु गाने 'नाटू-नाटू (Natu Natu)' ने गोल्डन ग्लोब 2023 में
अवॉर्ड हासिल कर इतिहास रच दिया है। इस गाने को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड दिया गया है। अब नाटू-नाटू गाने पर यूपी पुलिस का एक बधाई संदेश भी वायरल हो रहा है। साथ ही इस ट्वीट में यूपी पुलिस ने अपने अंदाज में RRR का मतलब बताया है।
यूपी पुलिस के ट्वीट में RRR का मतलब लिखा गया है- ‘रिस्पेक्ट द रेड लाइट ऑन द रोड' (Respect the Red light on the Road) साथ ही इस ट्वीट में लिखा गया है- #सड़क सुरक्षा के गोल्डन ग्लोब रूल्स के लिए नामांकन;
#नाटू, कभी रेड लाइट स्किप करे #नाटू, कभी ट्रिपलिंग करे #नाटू, कभी ड्रंकन ड्राइविंग करे #नाटू, कभी ट्रैफिक नियम तोड़े। संभवत: यूपी पुलिस ने नाटू को ‘नातो' कहा है।
यूपी पुलिस लोगों से यह कहना चाह रही है कि उन्हें रेड लाइट क्रॉस नहीं करनी चाहिए। ट्रिपलिंग नहीं करनी चाहिए। ड्रंकन ड्राइविंग यानी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलानी चाहिए। ट्रैफिक नियमों को नहीं तोड़ना चाहिए। इस ट्वीट को सैकड़ों रीट्वीट और हजारों लाइक्स अबतक मिले हैं। इसके साथ ही यूपी पुलिस ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का गोल्डनग्लोबल 2023 अवॉर्ड जीतने के लिए आरआरआर के निर्माताओं को बधाई भी दी है।
Natu Natu को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग कैटिगरी में ये अवॉर्ड मिला है। गाने के कम्पोजर एमएम कीरावानी हैं। इसे काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज ने गाया है। इवेंट अमेरिका के बेवर्ले हिल्स में आयोजित किया जा रहा है। RRR की पूरी टीम को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स की सेरेमनी में देखा जा सकता है। RRR के कलाकार जूनियर NTR और रामचरण भी वहां मौजूद हैं। फिल्म डायरेक्टर अपनी पत्नी रमा राजामौली के साथ इवेंट में शिरकत करने पहुंचे हैं।