Twitter ने अपने नियमों में बदलाव करते हुए कई सेलब्रिटीज के अकाउंट से ब्लू टिक हटाया था। हालांकि उनके द्वारा पेड सब्सक्रिप्शन लेने के बाद अकाउंट पर फिर से ब्लू टिक लगा दिया गया था। मगर कुछ के अकाउंट्स अब तक दोबारा वेरिफाइड नहीं किए गए हैं। इन्हीं में से एक बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा शामिल हैं। हाल ही में दीया ने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter पर वेरिफाइड ब्लू टिक नहीं मिलने पर शिकायत की है।
दिया मिर्जा ने किया कड़ा सवालअभिनेत्री ने लिखा है कि 'उनका अकाउंट 2010 से वेरिफाइड है। नए सब्सक्रिप्शन के चलते उनके अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया गया और सब्सक्रिप्शन लेने के बावजूद अकाउंट्स पर वेरिफाइड टिक गायब ही नजर आ रहा है। अब तक अकाउंट में ब्लू टिक नहीं लग रहा है।'ऐसा क्यों? जबकि सब्सक्राइबर होने के अन्य सभी फायदे काम कर रहे हैं, जिसमें लंबे ट्वीट का ऑप्शन भी शामिल है।' क्या आप इस मुद्दे पर गौर करेंगे।
इसके अलावा
बॉलीवुड अभिनेत्री ने अन्य ट्वीट में ट्विटर के सीईओ
एलन मस्क को टैग करते हुए कहा कि कृपया क्या आप मदद करेंगे।
ट्विटर पर दीया मिर्जा के फैंस उनका खूब सपोर्ट कर रहे हैं। दीया मिर्जा के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने पूछा कि अगर आपने अपनी प्रोफाइल फोटो को बदला है तो आपको ब्लू टिक वापस मिलने में थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। दीया ने उस यूजर का जवाब देते हुए लिखा कि 'मैंने अभी तक अपनी प्रोफाइल फोटो को नहीं बदला है।'
आपको बता दें कि एलन मस्क ने हाल ही में घोषणा की थी कि सभी के अकाउंट से वेरिफाइड ब्लू टिक हटा दिए जाएंगे, सिर्फ भुगतान करने वालों को ही वेरिफिकेशन के लिए ब्लू टिक मिलेगा। मस्क के इस फैसले के बाद देश भर में नेताओं से लेकर अभिनेताओं और बड़े खिलाड़ियों तक के
ट्विटर अकाउंट से वेरिफाइड ब्लू का टिक मार्क हट गया था।