पूरे विश्व में 10 लाख से अधिक लोग हर महीने फेसबुक से जुड़ने के लिए 'डार्क वेब' टॉर का इस्तेमाल करते हैं, जो गोपनीयता बरकार रखते हुए किसी भी तरह की डिजिटल जानकारी नहीं छोड़ता।
फेसबुक के अनुसार, पिछले कुछ वर्षो में इस सोशल नेटवर्किंग साइट से जुड़ने के लिए टॉर का इस्तेमाल आम तौर पर 'लिनियर' रहा। जून 2015 में करीब 5,25,000 लोगों ने फेसबुक से जुड़ने के लिए टॉर का इस्तेमाल किया था, लेकिन जून 2015 में यह संख्या 10 लाख से भी अधिक हो गई।
एक अग्रणी प्रौद्यागिकी मीडिया कंपनी
'टेकक्रंच' ने फेसबुक के हवाले से कहा, "टॉर के इस्तेमाल में यह वृद्धि लोगों की पसंद को दर्शाती है और यह भी बताती है कि वे टॉर जो कुछ भी प्रदान करता है, उसका सम्मान करते हैं। हमें फीडबैक मिलते रहने की उम्मीद है, ताकि हमें इस दिशा में सुधार करने में मदद मिलती रहे।"
फेसबुक ने अक्टूबर 2014 में टॉर के के लिए एक एड्रेस का निर्माण किया था, ताकि उपयोगकर्ता आसानी से टॉर के जरिये जुड़ सकें और अपनी गोपनीयता कायम रख सकें।