ताजा आंकड़ों के अनुसार लोग इंटरनेट पर खबरों के लिए अब
गूगल (Google) के बजाय फेसबुक (Facebook) का इस्तेमाल ज्यादा होने लगा है। एनालिटिक कंपनी 'पार्स डॉट एल वाई' के
ताजा रिपोर्ट में Facebook और Twitter पर खबरों के लिंक खबरों के प्रसारित होने का मुख्य स्रोत बन चुके हैं और कुछ समय से नए पाठकों के लिए खबरें खोजने का नया माध्यम बनकर उभरे हैं।
Fortune पत्रिका ने पार्स डॉट एलवाई के मुख्य तकनीकी अधिकारी एंड्र मोंटालेंटी के हवाले से कहा, "कंपनी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पार्स डॉट एलवाई के नेटवर्क वाली मीडिया साइट्स पर आने वाले ट्रैफिक का 43 फीसदी सोशल मीडिया के जरिए आता है, जबकि
Google के जरिए सिर्फ 38 फीसदी ट्रैफिक ही रहा।"
मोंटालेंटी ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि Facebook ट्रैफिक जुटाने के मामले में Google से आगे निकल गया हो।
उन्होंने कहा, "मीडिया कंपनियां Twitter जैसे विशेष सोशल चैनलों पर आने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन हमारा डेटा बताता है कि Twitter के बजाय Facebook कहीं बेहतर स्रोत है।"