प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो शो 'मन की बात' के 100 एपिसोड पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर Microsoft के कोफाउंडर बिल गेट्स ने प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी। मन की बात के 100वें एपिसोड का आज, रविवार को ब्रॉ़डकास्ट बताया गया है। यह रेडियो प्रोग्राम 2014 में शुरू किया गया था। जिसमें आम लोग सरकार से रोजमर्रा के मुद्दों पर रूबरू हो सकते हैं। प्रोग्राम के तहत पीएम मोदी कई अहम मुद्दों जैसे सरकारी पॉलिसी, छात्रों के मुद्दे, शिक्षा के मुद्दे, सांस्कृतिक विविधता, खेल आदि पर बोलते हैं।
मन की बात का सामाजिक अभियानों को गति देने जैसे स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान, जल संरक्षण, वोकल फॉर लोकल आदि में भी बड़ा योगदान माना जाता है। मन की बात के 100 एपिसोड पूरे होने के अवसर पर बिल गेट्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसे लेकर एक पोस्ट भी शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने
पीएम मोदी को बधाई दी है।
पोस्ट के माध्यम से उन्होंने लिखा (हिंदी में अनुवादित), 'मन की बात ने स्वच्छता, स्वास्थ्य, महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और सतत विकास लक्ष्यों से जुड़े अन्य मुद्दों पर कम्युनिटी के एक्शन को गति देने का काम किया है।' इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी ने विशेष इंतजाम किए हैं ताकि देश और दुनियाभर में लगभग 4 लाख लोगों तक उनका ये खास प्रोग्राम आज पहुंच सके। पार्टी के प्रेसिडेंट जेपी नड्डा द्वारा इसे एक एतिहासिक सफलता वाला इवेंट बनाने की बात कही गई है।
पार्टी की बाहर देशों में मौजूद इकाइयों और अन्य गैर राजनैतिक संगठनों के भी इसमें शामिल होने की बात कही जा रही है ताकि इसका रेडियो ब्रॉडकास्ट ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके। राज भवन में भी इसके लिए खास आयोजन किया गया है ताकि देश के प्रतिष्ठित नागरिक भी इस प्रोग्राम को सुन सकें। सभी राज्यों से पदम सम्मान पाने वाले लोगों को भी इससे सुनने के लिए आमंत्रित किया गया है।