सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने एक 10 साल के बच्चे को 10 हजार डॉलर (करीब 6.6 लाख रुपये) की राशि ईनाम के तौर पर दी है। दरअसल, उस बच्चे ने फेसबुक की स्वामित्व वाली फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम में एक बड़ी कमी का खुलासा किया था। टेक्नोलॉजी वेबसाइट
वेंचरबीट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिनलैंड में रहने वाले जानी ने इंस्ट्राग्राम की सिक्योरिटी में कमी की जानकारी फेसबुक को दी।
उसने इंस्टाग्राम के एक बग का पता किया जो किसी भी यूज़र को साइन अप करने के लिए न्यूनतम 13 साल का होने की मांग करता है। इसके बाद कमी के कारण ये यूज़र इस सोशल नेटवर्क साइट पर किसी भी कमेंट को डिलीट करने में सक्षम हो जाते हैं।
रिपोर्ट में आगे कहा गया, ''उस लड़के ने इस कमी के बारे में फेसबुक को ईमेल के जरिए बताया। सबूत के तौर पर उसने एक डमी इंस्टाग्राम अकाउंट के मैसेज को डिलीट करके भी दिखाया। कमी फरवरी महीने में दूर कर दी गई। यह खुलासा करने के लिए फेसबुक ने उस बच्चे को बड़ी राशि ईनाम के तौर पर दी''
इस रिपोर्ट में जानी ने हवाले से लिखा गया है कि वह किसी को भी इंस्टाग्राम से हटा सकता था, जस्टिन बीबर को भी।
फिनलैंड के इस बच्चे का सपना सिक्योरिटी रिसर्चर बनने का है। उसने कहा, ''यह मेरे सपनों की नौकरी होगी। सिक्योरिटी बेहद ही अहम है।"
उसने इस ईनामी राशि का इस्तेमाल एक नई बाइक, फुटबॉल गियर और अपने दो भाइयों के लिए कंप्यूटर खरीदने के लिए किया है।
आपको बता दें कि गूगल और माइक्रोसॉफ्ट की तरह फेसबुक पर भी कमी बताने पर ईनामी राशि मिलती है। फरवरी महीने में फेसबुक ने खुलासा किया था कि उसने अब तक करीब 800 सिक्योरिटी रिसर्चर को ईनामी राशि के तौर पर 4.3 मिलियन डॉलर (करीब 28.6 करोड़ रुपये) रुपये दिए हैं। यह राशि 2011 में शुरू किए बग बाउंटी प्रोग्राम के तहत बांटी गई है।