Twitter के CEO एलन मस्क ने एक बार फिर से मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के बारे में बड़ा फैसला लेकर सबको चौंका दिया है। मस्क ने हाल ही में ट्विटर पर एक पोल किया था जिसमें उन्होंने पूछा था कि क्या उनको ट्विटर के सीईओ के पद से हट जाना चाहिए? इस पोल के जवाब में करीबन 60 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उनको इस्तीफा दे देना चाहिए। पोल का नतीजा आने के बाद एलन मस्क ने अपना फैसला बताने में जरा भी देर नहीं की और कहा कि वह जल्द ही ट्विटर के सीईओ के पद से इस्तीफा दे देंगे। उनके इस ट्वीट ने एक बार फिर सबको हैरानी डाल में दिया। मस्क ने जो बात लिखी वह काफी दिलचस्प थी।
अक्टूबर के अंत में ट्विटर मालिक बनने के बाद से ही एलन मस्क हर रोज सुर्खियों में हैं। अब एक बार फिर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को लेकर बड़़ा़ ऐलान किया है। एलन मस्क ने ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है।
ट्विटर पर पोल में 57.5 प्रतिशत लोगों ने इस बात का समर्थन किया कि मस्क को ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। लेकिन मस्क इसके जवाब में एक दिलचस्प बात लिखी। उन्होंने कहा, 'जितना जल्द से जल्द मुझे एक बेवकूफ मिल जाएगा, जो सीईओ पद को संभाल सके, मैं ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफा दे दूंगा। उसके बाद मैं केवल सॉफ्टवेयर और सर्वर टीम की जिम्मेदारी संभालूंगा।' उनका ये ट्वीट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
रविवार को शुरू हुए इस पोल में 1.7 करोड़ लोगों ने वोट किया। 42 प्रतिशत लोगों ने एलन मस्क के समर्थन में वोट किया था कि वो ट्विटर के मुख्य कार्यकारी बन रहें। लेकिन 58 प्रतिशत लोगों ने उनके खिलाफ वोट किया जिसके बाद उनको आम लोगों के फैसले को मानना पड़ा। इसके अलावा, हाल ही में मस्क ने उन पत्रकारों के ट्विटर एकाउंट्स को
बहाल कर दिया जिन्हें मस्क के बारे में रिपोर्ट्स देने के कारण पिछले सप्ताह निलंबित किया गया था। मस्क ने पत्रकारों के एकाउंट्स बहाल करने को लेकर ट्विटर पर एक पोल कराया था जिसमें अधिकतर यूजर्स ने इन एकाउंट्स को बहाल करने के पक्ष में वोट दिया था।
मस्क वर्तमान में 6 कंपनियों में सीईओ का पद संभालते हैं, जिसमें Twitter के अलावा Tesla, SpaceX, द बोरिंग कंपनी, न्यूरालिंक और मस्क फाउंडेशन भी शामिल हैं। एलन मस्क वर्तमान में दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन में से एक हैं। फॉर्ब्स के मुताबिक एलन मस्क के पास 1.55 अरब डॉलर की संपत्ति है।