महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा अक्सर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के लिए चर्चा में बने रहते हैं। आनंद महिंद्रा हमेशा से ही टेक्नोलॉजी संबंधी इनोवेशन की तारीफ करते आए हैं। कई बार वे भारत में बने टेक्नोलॉजी संबंधी किसी देसी जुगाड़ की तारीफ करने से भी परहेज नहीं करते। लेकिन इस बार उन्होंने IIT मद्रास के एक स्टार्टअप की जमकर तारीफ की है जो कि उड़ने वाली इलेक्ट्रिक टैक्सी बनाने पर काम कर रहा है! जी हां, आपने इन दिनों सुना होगा कि कई कंपनियां फ्लाइंग टैक्सी पर काम कर रही हैं, और जल्द ही एक शहर से दूसरे शहर में उड़कर जाने का सपना सच हो सकता है।
IIT मद्रास का एक स्टार्टअप अब उड़ने वाली इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी पर काम कर रहा है।
आनंद महिंद्रा ने इस स्टार्टअप की अपने सोशल मीडिया हैंडल से जमकर तारीफ की है। आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा, "IIT मद्रास में ऐसी कंपनी बनाई जा रही है जो अगले साल तक फ्लाइंग इलेक्ट्रिक टैक्सी बनाकर तैयार करेगी।" उन्होंने इसके लिए इंस्टीट्यूट का धन्यवाद किया।
आनंद महिंद्रा ने आगे कहा कि भारत में अब महत्वाकांक्षी इनक्यूबेटर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है, और भारत अब उन देशों में शामिल नहीं रह गया है जहां पर वास्तविक इनोवेटर्स की कमी हो। उन्होंने कहा कि साहसी आकांक्षाएं मायने रखती हैं और आप कोई सीमा स्वीकार न करें। आनंद महिंद्रा का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसे अब तक 27 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। 3.5 हजार बार इसे लाइक किया गया है। बहुत से यूजर्स ने पोस्ट के नीचे कमेंट्स में अपने विचार भी शेयर किए हैं।
IIT Madras ने हाल ही में कहा था कि उसने अपने पूर्व छात्रों, इंडस्ट्री और व्यक्तिगत दानदाताओं की मदद से 513 करोड़ रुपये की राशि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए जुटाई है जो कि अब तक जुटाई गई सबसे बड़ी राशि है। IIT Madras ने वित्त वर्ष 2024 के दौरान पूर्व छात्रों और कॉर्पोरेट भागीदारों से कुल 717 करोड़ रुपये के नए संकल्प भी आकर्षित किए हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।