अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट (UFO) दुनिया के लिए रहस्य बने हुए हैं। पायलटों द्वारा इन्हें देखा जाना आम है। अमेरिका में ऐसे सैकड़ों वाकये हैं, जिनमें एयरफोर्स से लेकर चार्टर्ड फ्लाइट उड़ा रहे पायलटों ने UFO देखे। अब अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने पायलटों द्वारा देखे गए आश्चर्यजनक UFO की एक रिपोर्ट रिलीज की है, जिनमें पायलट और UFO के बीच नजदीकी सामना हुआ था। FAA ने इसे ‘नजदीकी चूक' के रूप में कैटिगराइज किया है। रिपोर्टों की इस लिस्ट में 1 जनवरी 2008 से वर्तमान तक UFO या तथाकथित अनआइडेंटिफाइड एरियल फिनामनान (Phenomenon) (UAP) देखे जाने के मामले शामिल हैं।
इस लिस्ट में बीते 14 साल में 60 से ज्यादा घटनाओं का जिक्र है, जिनमें पायलट और वह ऑब्जेक्ट एक-दूसरे के बेहद करीब थे। यह लिस्ट
ब्लैक वॉल्ट पर पब्लिश हुई है। डेली स्टार की
रिपोर्ट के अनुसार, इनमें से कुछ अज्ञात चीजें ड्रोन लगती हैं, जिन्हें शायद कोई नौसिखिया उड़ा रहा होगा। हालांकि कई ऑब्जेक्ट्स के बारे में तर्क देना सही नहीं होगा। यानी वो क्या थीं, इस बारे में कुछ भी कहा नहीं जा सकता।
इनमें से एक घटना जुलाई 2020 की बताई जाती है। तब एक पायलट ने आसमान में सिगार के आकार का ऑब्जेक्ट देखा था। वह ज्यादा ऊंचाई पर नहीं था और बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा था। उस रहस्यमयी ऑब्जेक्ट का रंग सिल्वर और वाइट था। वह लगभग एक ट्रांसपैरंट ऑब्जेक्ट था, जिसमें कोई साउंड नहीं था। लिस्ट में ‘स्टार' जैसे एक ऑब्जेक्ट को भी शामिल किया गया है। उसे एक एयरलाइन के पायलट ने ऑब्जर्व किया था। वह भी बहुत तेजी से अपनी ऊंचाई को बदल रहा था।
रिपोर्ट कहती है कि सभी पायलट UFO देखे जाने की जानकारी नहीं देते हैं, उन्हें अपनी इमेज की चिंता रहती है। ऐसी ही एक घटना में साल 2013 में एरिजोना में कई लोगों ने आकाश में एक रहस्यमयी ‘रोशनी की रेखा' देखी। रडार ऑपरेटरों ने जब आकाश में उड़ रहे एक पायलट से इस बारे में संपर्क किया, तो उसने भी इसे कन्फर्म किया, लेकिन पायलट ने इस घटना को UFO हॉटलाइट को रिपोर्ट करने से इनकार कर दिया। कुछ मामलों में तो ये ऑब्जेक्ट एयरलाइनर का पीछा करते दिखाई दिए थे।
रिसर्चर काइल वारफेल ने इन घटनाओं से जुड़े दृश्य रिलीज करने का अनुरोध किया था। उन्होंने कहा कि दुनिया भर में हर साल सैकड़ों-हजारों UAP देखे जाते हैं और हजारों वाकये ऐसे होते हैं जो रिपोर्ट नहीं किए जाते। वह आश्वस्त है कि अमेरिकी सरकार जानती है कि ये ऑब्जेक्ट्स क्या हैं, लेकिन किसी वजह से वह जानकारी को गुप्त रख रही है।