चंद्रमा पर जा चुकी जैकेट नीलाम हो रही, जगह, तारीख और कीमत जान लीजिए

नीलामी में उस दुर्लभ सिस्टम एक्टिवेशन चेकलिस्ट को भी शामिल किया जाएगा, जिसे एल्ड्रिन अपने साथ लेकर चंद्रमा पर गए थे।

चंद्रमा पर जा चुकी जैकेट नीलाम हो रही, जगह, तारीख और कीमत जान लीजिए

Photo Credit: Sotheby’s

चंद्रमा पर वॉक करने वाले दूसरे व्यक्ति बज़ एल्ड्रिन ने पहनी थी जैकेट

ख़ास बातें
  • साल 1969 में यह मिशन चंद्रमा पर गया था
  • बज एल्ड्रिन के साथ नील आर्मस्ट्रांग और माइकल कॉलिन्स भी थे
  • नील और कॉलिन्‍स की जैकेट संग्रहालय में रखी हुई हैं
विज्ञापन
बज़ एल्ड्रिन (Buzz Aldrin) का नाम तो सुना ही होगा। वह चंद्रमा पर वॉक करने वाले दूसरे व्यक्ति हैं और अमेरिकी अंतरि‍क्ष एजेंसी नासा (Nasa) के ऐतिहासिक अपोलो 11 मिशन से लौटकर आए एकमात्र शख्‍स हैं, जो अब भी जीवित हैं। बज एल्ड्रिन इस महीने के आखिर में 26 जुलाई को कुछ खास चीजों की नीलामी करने जा रहे हैं। इनमें 1969 के मून मिशन और नासा के अन्‍य मिशनों से जुड़ीं कलाकृतियां, स्‍मृति चिह्न आदि शामिल हैं। इनमें कई आइटमों के लिए अच्‍छी कीमत मिलने की उम्‍मीद जताई जा रही है। इस नीलामी को जानी मानी कंपनी सोथबी (Sotheby's) के जरिए पूरा किया जाएगा। 

रिपोर्ट के अनुसार, इस नीलामी में सबसे ज्‍यादा चर्चा उस जैकेट की है, जिसे बज़ एल्ड्रिन ने चंद्रमा पर पहना था। जैकेट में अपोलो 11 मिशन पैच के ऊपर सीरियल नंबर 1039 और ‘ई. एल्ड्रिन' प्रिंट हुआ है। सोथबी का अनुमान है कि नीलामी में यह जैकेट 2 मिलियन डॉलर तक बिक सकती है। नीलामी ही एकमात्र मौका होगा, जब मून लैंडिंग मिशन के दौरान पहने गए गारमेंट को यानी इस जैकेट को अपना बनाया जा सकेगा। ऐसा इसलिए क्‍योंकि एल्ड्रिन के साथ इस मिशन का हिस्‍सा रहे नील आर्मस्ट्रांग और माइकल कॉलिन्स के पहने हुए जैकेट संग्रहालय का हिस्सा हैं।

इसके अलावा, एक टूटे हुए सर्किट ब्रेकर स्विच को भी नीलाम किया जाएगा। साथ में वह टिप पेन भी होगा, जो स्विच खराब होने पर इंजन को प्रज्वलित करता था। सर्किट ब्रेकर स्विच और पेन की नीलामी एक से दो मिलियन डॉलर के बीच होने की उम्‍मीद है। नीलामी में उस दुर्लभ सिस्टम एक्टिवेशन चेकलिस्ट को भी शामिल किया जाएगा, जिसे एल्ड्रिन अपने साथ लेकर चंद्रमा पर गए और वापस भी लेकर आए थे। ध्‍यान रखने वाली बात यह है कि चालक दल के सदस्‍यों को सभी गैरजरूरी चीजें चंद्रमा में ही छोड़ आने के निर्देश दिए गए थे। इसकी नीलामी से डेढ़ से ढाई लाख डॉलर मिलने की उम्‍मीद है। 

ध्‍यान रहे कि एल्ड्रिन 1969 अपोलो 11 मिशन के एकमात्र जीवित चालक दल के सदस्य हैं। उनके साथी रहे कोलिन्स की पिछले साल मौत हो गई थी। दुनिया की अंतरिक्ष में बढ़ती दिलचस्‍पी के बीच पूर्व में हुए मिशनों से जुड़ी चीजों की नीलामी काफी सुर्खियां बटोर रही है। हाल ही में अपोलो 11 मिशन के तहत चंद्रमा से लाई गई मिट्टी की भी नीलामी आयोजित की गई थी, लेकिन ऐन वक्‍त पर नासा ने उसे बाधित कर दिया। इस बार ऐसा कुछ होने की उम्‍मीद नहीं है।  
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus Pad 3 की भारत में जल्द शुरू होगी बिक्री, 2 कलर्स के होंगे ऑप्शन
  2. गेमिंग पर फोकस्ड Red Magic 11 Pro जल्द होगा लॉन्च, Snapdragon 8 Elite 2 हो सकता है चिपसेट
  3. TVS 28 अगस्त को लेकर आ रहा है 'बजट' इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें किस प्राइस पर हो सकता है लॉन्च?
  4. Vivo Y500 होगा 8200mAh बैटरी के साथ लॉन्च, होगी अब तक की सबसे बड़ी बैटरी
  5. Xiaomi का नया गैस वाटर हीटर लॉन्च: 16 लीटर कैपेसिटी, मोबाइल से हो जाता है कंट्रोल, जानें कीमत
  6. Pixel 10 सीरीज में बिना नेटवर्क और डेटा के भी होगी कॉलिंग! 28 अगस्त से मिल रहा नया फीचर
  7. Google Pixel 10 Pro XL vs Samsung Galaxy S25 Ultra vs iPhone 16 Pro Max: जानें कौन सा फ्लैगशिप फोन है बेस्ट
  8. सिर्फ 135 सेकेंड में बिक गई 682KM रेंज वाली Mahindra की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी, जानें क्या है अलग
  9. Delhi Metro का किराया आज से बढ़ा, ऑनलाइन टिकट बुक करते हुए अब 1-5 रुपये देने होंगे ज्यादा
  10. Google के इस फोन की गिरी कीमत, खरीदने के लिए आया तगड़ा ऑफर
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »