• होम
  • विज्ञान
  • ख़बरें
  • SpaceX : स्‍टारशिप रॉकेट में दूसरी बार विस्‍फोट, लेकिन एलन मस्‍क रुकने वाले नहीं! तीसरे लॉन्‍च की तैयारी

SpaceX : स्‍टारशिप रॉकेट में दूसरी बार विस्‍फोट, लेकिन एलन मस्‍क रुकने वाले नहीं! तीसरे लॉन्‍च की तैयारी

SpaceX Starship rocket : दुनिया के सबसे भारी रॉकेट ‘स्‍टारशिप’ की सेकंड टेस्‍ट फ्लाइट नाकामयाब रही और मैक्सिको की खाड़ी के ऊपर रॉकेट में विस्‍फोट हो गया। हालांकि इससे कंपनी की योजनाओं पर कोई असर नहीं पड़ा है।

SpaceX : स्‍टारशिप रॉकेट में दूसरी बार विस्‍फोट, लेकिन एलन मस्‍क रुकने वाले नहीं! तीसरे लॉन्‍च की तैयारी

तीसरी टेस्‍ट फ्लाइट के लिए कंपनी को यू.एस. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) की मंजूरी अभी नहीं मिली है।

ख़ास बातें
  • स्‍टारशिप रॉकेट में दूसरी बार विस्‍फोट
  • तीसरे मिशन की तैयारी में जुटे एलन मस्‍क
  • ट्वीट करके दी लेटेस्‍ट जानकारी
विज्ञापन
SpaceX Starship Mission : एलन मस्‍क की कंपनी स्‍पेसएक्‍स (SpaceX) की दूसरी कोशिश बीते शनिवार को फेल हो गई थी। दुनिया के सबसे भारी रॉकेट ‘स्‍टारशिप' की सेकंड टेस्‍ट फ्लाइट नाकामयाब रही और मैक्सिको की खाड़ी के ऊपर रॉकेट में विस्‍फोट हो गया। हालांकि इससे कंपनी की योजनाओं पर कोई असर नहीं पड़ा है। टेस्‍ट फ्लाइट फेल होने के ठीक एक दिन बाद एलन मस्‍क ने एक पोस्‍ट में उम्‍मीद जताई कि स्‍पेसएक्‍स का तीसरा स्‍टारशिप वीकल 3 से 4 हफ्तों में लॉन्चिंग के लिए तैयार हो जाना चाहिए।  

मस्‍क ने पोस्‍ट से अपने इरादे जाहिर कर दिए। उनकी कंपनी रुकने वाली नहीं है। वह तब तक दुनिया के सबसे भारी रॉकेट को टेस्‍ट करेगी, जब तक कामयाबी नहीं मिल जाती। हालांकि तीसरी टेस्‍ट फ्लाइट के लिए कंपनी को यू.एस. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) की मंजूरी अभी नहीं मिली है। स्‍पेसडॉटकॉम की रिपोर्ट में बताया गया है कि एफएए इस बात की जांच कर रहा है कि सेकंड टेस्‍ट फ्लाइट के दौरान क्‍या हुआ था। 
 

उस मिशन को अमेरिका के साउथ टेक्‍सास से लॉन्‍च किया गया था। यह 90 मिनट की टेस्‍ट फ्लाइट थी, लेकिन लॉन्चिंग के महज 8 मिनटों बाद ही तेज विस्‍फोट के साथ खत्‍म हो गई। रिपोर्ट कहती है कि सेकंड टेस्‍ट फ्लाइट ने कुछ महत्‍वपूर्ण पहलुओं को छुआ, जिनमें फर्स्‍ट स्‍टेज का सेपरेशन अहम था। अप्रैल में हुए पहले लॉन्‍च टेस्‍ट में यह सेपरेशन नहीं हो पाया था। 

सेकंड टेस्‍ट फ्लाइट में रॉकेट के सभी 33 रैप्टर इंजन पर्याप्‍त समय तक जलते हुए नजर आए। इस टेस्‍ट में लॉन्‍च साइट को भी ज्‍यादा नुकसान नहीं हुआ है। यही वजह है कि स्‍पेसएक्‍स अब स्‍टारशिप प्रोजेक्‍ट पर तेजी से आगे बढ़ना चाहती है। शायद उसे लगता होगा कि तीसरी टेस्‍ट फ्लाइट से कामयाबी और ज्‍यादा मिलेगी। सबकुछ योजना के मुताबिक हुआ तो कंपनी इस साल के खत्‍म होने से पहले स्‍टारशिप का तीसरा लॉन्‍च टेस्‍ट पूरा कर लेगी।
 

क्‍या है स्‍टारशिप रॉकेट 

स्‍टारशिप दुनिया का सबसे बड़ा और वजनी रॉकेट है। यह एक रीयूजेबल रॉकेट भी है। इसमें मुख्‍य रूप से दो भाग हैं। पहला है- पैसेंजर कैरी सेक्‍शन यानी जिसमें यात्री रहेंगे, जबकि दूसरा है- सुपर हैवी रॉकेट बूस्‍टर। स्‍टारशिप और बूस्‍टर को मिलाकर इसकी लंबाई 394 फीट (120 मीटर) है। जबकि वजन 50 लाख किलोग्राम है। जानकारी के अनुसार, स्टारशिप रॉकेट 1.6 करोड़ पाउंड (70 मेगान्यूटन) का थ्रस्ट उत्पन्न करने में सक्षम है। यह नासा के स्पेस लॉन्च सिस्टम (SLS) रॉकेट से लगभग दोगुना अधिक है।

 

रॉकेट की जरूरत क्‍याें?

स्‍पेसएक्‍स अपने लॉन्‍च में सफल होती है, तो भविष्‍य में इस रॉकेट की मदद से इंसानों को चंद्रमा और मंगल ग्रह तक ले जाया जा सकेगा। इससे इंसान सिर्फ पृथ्‍वी तक सीमित ना होकर म‍ल्‍टीप्‍लैनेटरी प्रजाति बन जाएगा। एलन मस्‍क की योजना भविष्‍य में मंगल ग्रह पर एक शहर को बसाने की है। स्‍टारशिप रॉकेट इसके लिए एक अहम कड़ी साबित होगा। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

प्रेम त्रिपाठी

प्रेम त्रिपाठी Gadgets 360 में चीफ सब एडिटर हैं। 10 साल प्रिंट मीडिया ...और भी

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung की Galaxy S24 का नया वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी, लीक हुआ प्राइस
  2. दुबई में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, 5 रनवे, 400 टर्मिनल गेट…सोशल मीडिया पर आई तस्‍वीर!
  3. क्रिप्टो मार्केट में गिरावट, बिटकॉइन का प्राइस 63,000 से ज्यादा
  4. Google Play Store देगा यूजर्स को एक साथ कई ऐप्स डाउनलोड करने की सुविधा
  5. Vivo Y18e स्‍मार्टफोन भारत में लॉन्‍च, 4GB रैम, 5000mAh बैटरी समेत कई खूबियां
  6. Amazon Great Summer Sale होगी 2 मई से शुरू: स्मार्टफोन से लेकर AC, TV, लैपटॉप सस्ते में खरीदें!
  7. Sony की समर सेल में प्लेस्टेशन 5 स्लिम पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट
  8. OnePlus Nord 4 लॉन्‍च होगा 12GB रैम, 5500mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ!
  9. Toyota bZ3C, bZ3X इलेक्ट्रिक एसयूवी हुईं बीजिंग ऑटो शो में पेश, जानें क्या है खास
  10. China का प्‍लान ‘मून बेस 2045’ बढ़ाएगा अमेरिका की टेंशन! रूस का भी मिला साथ, जानें पूरा मामला
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »