• होम
  • विज्ञान
  • ख़बरें
  • स्मार्टफोन कैमरा और फ्लैश बताएगा शरीर का ब्लड ऑक्सीजन लेवल, पल्स ऑक्सीमीटर की जरूरत खत्म!

स्मार्टफोन कैमरा और फ्लैश बताएगा शरीर का ब्लड ऑक्सीजन लेवल, पल्स ऑक्सीमीटर की जरूरत खत्म!

रिसर्चर्स ने प्रतिभागियों के डेटा का उपयोग ब्लड ऑक्सीजन के लेवल का पता लगाने के लिए एक डीप लर्निंग एल्गोरिदम को प्रशिक्षित करने के लिए किया।

स्मार्टफोन कैमरा और फ्लैश बताएगा शरीर का ब्लड ऑक्सीजन लेवल, पल्स ऑक्सीमीटर की जरूरत खत्म!

Photo Credit: Nature.com

आमतौर पर शरीर में ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन के लेवल का पता लगाने के लिए ब्लड ऑक्सीमीटर का इस्तेमाल किया जाता है

ख़ास बातें
  • वाशिंगटन विश्वविद्यालय व कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के रिसर्चर्स की स्टडी
  • स्मार्टफोन पर डीप-लर्निंग एल्गोरिदम के जरिए पता लगाया ब्लड ऑक्सीजन लेवल
  • कैमरा और फ्लैश पर उंगली रखने के बाद स्मार्टफोन ने जांचा SpO2 लेवल
विज्ञापन
आप जो स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं, उसका कैमरा और फ्लैश आपका ब्लड ऑक्सीजन लेवल पता लगा सकता है। अमेरिकी रिसर्चर्स की एक टीम ने कथित तौर पर पाता लगाया है कि स्मार्टफोन 70 प्रतिशत तक ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल का पता लगाने में सक्षम हैं। आमतौर पर इस काम के लिए एक अलग डिवाइस इस्तेमाल किया जाता है, जिसे ब्लड ऑक्सीमीटर कहते है। रिसर्चर्स की टीम ने टेस्ट के कई लोगों को एक स्मार्टफोन के कैमरा और फ्लैश के ऊपर उंगली रखने को कहा और उनके ब्लड ऑक्सीजन के लेवल को बाहरी तत्वों के जरिए बदलकर पाया कि स्मार्टफोन भी बदला हुआ लेवल दिखा रहा था।

Business Insider के अनुसार, वाशिंगटन विश्वविद्यालय (UW) और कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय सैन डिएगो के रिसर्चर्स द्वारा किए गए प्रूफ-ऑफ-प्रैक्टिकल रिसर्च में हिस्सा लेने वालों ने ब्लड ऑक्सीजन के लेवल को समझने के लिए एक डीप-लर्निंग एल्गोरिदम का उपयोग करने वाले स्मार्टफोन के कैमरा और फ्लैश पर अपनी उंगली रखी। शुरुआती ब्लड ऑक्सीजन की मात्रा का पता लगने के बाद, टीम ने आर्टिफिशियल रूप से उनके ब्लड ऑक्सीजन के लेवल को नीचे लाने के लिए हिस्सा लेने वाले कुल प्रतिभागियों में से छह को नाइट्रोजन और ऑक्सीजन का एक नियंत्रित मिश्रण दिया, जिसके बाद स्मार्टफोन ने सही ढंग से कुल टेस्ट में 80 प्रतिशत बार सब्जेक्ट के ब्लड में ऑक्सीजन का लेवल गिरने का पता लगाया था।

वाशिंगटन विश्वविद्यालय के सह-प्रमुख लेखक जेसन हॉफमैन ने कहा, (अनुवादित) "ऐसा करने वाले अन्य स्मार्टफोन ऐप लोगों को अपनी सांस रोकने के लिए कहते थे। लेकिन इससे लोग बहुत असहज हो जाते हैं और एक-एक मिनट के बाद सांस लेना पड़ता है।" हॉफमैन ने एनपीजे डिजिटल मेडिसिन में प्रकाशित स्टडी में कहा, "हमारे परीक्षण के साथ, हम प्रत्येक विषय से 15 मिनट का डेटा एकत्र करने में सक्षम हैं। हमारे डेटा से पता चलता है कि स्मार्टफोन क्लीनिकल सीमा में अच्छी तरह से काम कर सकते हैं।"

एल्गोरिदम के परीक्षण और टेस्टिंग के लिए डेटा इकट्ठा करने के लिए, रिसर्चर्स ने प्रत्येक प्रतिभागी को एक उंगली पर एक स्टैंडर्ड पल्स ऑक्सीमीटर पहनाया था और फिर स्मार्टफोन के कैमरे और फ्लैश पर उसी हाथ की दूसरी उंगली को रखना था।

रिसर्चर्स ने प्रतिभागियों के डेटा का उपयोग ब्लड ऑक्सीजन के लेवल का पता लगाने के लिए एक डीप लर्निंग एल्गोरिदम को प्रशिक्षित करने के लिए किया। बचे हुए डेटा का उपयोग मैथड को मान्य करने के लिए किया गया था और फिर यह देखने के लिए टेस्ट किया गया कि इसने नए विषयों पर कितना अच्छा प्रदर्शन किया है।

यूसी सैन डिएगो के सहायक प्रोफेसर, वरिष्ठ लेखक एडवर्ड वांग ने कहा, (अनुवादित) "कैमरा रिकॉर्ड करता है कि ब्लड तीन कलर चैनलों - रेड, ग्रीन और ब्लू में से प्रत्येक में फ्लैश से प्रकाश को कितना अवशोषित करता है।"

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Blood Oxygen Level, blood Oxygen Level Smartphone
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus 13 की कीमत लीक! 7 जनवरी को इस दाम में होगा लॉन्‍च?
  2. Latest OTT Release : किस ओटीटी पर रिलीज हुईं सिंघम अगेन और भूलभुलैया-3, जानें
  3. रूस के फॉरेन ट्रेड में बिटकॉइन के इस्तेमाल को रोकेगा यूक्रेन
  4. Jio का एक और झटका! 19 और 29 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज पर नहीं मिलेगी पहले जैसी वैलिडिटी
  5. सूर्य को ‘छूकर’ क्‍या बच पाएगा Nasa का पार्कर, 980 डिग्री तापमान झेला, वैज्ञानिक कर रहे सिग्‍नल का इंतजार
  6. 11.6 इंच बड़े LCD डिस्प्ले, 9520mAh बैटरी के साथ OnePlus Pad हुआ लॉन्च, जानें कीमत
  7. Lava Yuva 2 5G स्‍मार्टफोन 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ Rs 10 हजार से कम में लॉन्‍च
  8. सिंगल चार्ज में 43 घंटे चलने वाले OnePlus Buds Ace 2 ईयरबड्स लॉन्च, जानें सबकुछ
  9. Boat Enigma Daze, Enigma Gem स्मार्टवॉच भारत में Rs. 1,999 में लॉन्च, AMOLED डिस्प्ले, IP67 रेटिंग जैसे फीचर्स
  10. 100W साउंड वाला Blaupunkt SBW100 Pro+ साउंड बार भारत में लॉन्च, जानें कीमत
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »