इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर लगातार नए उपकरण ले जाए जाते हैं और उन्हें इस्तेमाल किया जाता है। इस साल की शुरुआत में एक कार्गो के जरिए आईएसएस पर स्पेसटीवी-1 नाम का पेलोड भेजा गया था। यह पेलोड, स्पेस वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनी
सेन (Sen) का पेलोड था, जिसमें 4K कैमरों का एक सेट था। उसे आईएसएस के बाहरी हिस्से में लगाया जाना था। कैमरों को स्टेशन पर सेट किया जा चुका है और इन्होंने पृथ्वी के कुछ हैरान करने वाले दृश्य कैप्चर किए हैं।
स्पेसडॉटकॉम की रिपोर्ट के अनुसार, सेन के 4K कैमरों ने मिल्टन तूफान को कैप्चर किया है। कंपनी कई महीनों से अंतरिक्ष से 4K लाइवस्ट्रीम फीड को टेस्ट कर रही थी। इसके लेटेस्ट वीडियो में तूफान मिल्टन को दिखाया गया है, जिसने इस बुधवार को अमेरिका के फ्लोरिडा में लैंड किया।
कंपनी का लक्ष्य दुनियाभर में अंतरिक्ष से 4K लाइवस्ट्रीम फीड को उपलब्ध कराना है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब आईएसएस गल्फ ऑफ मैक्सिको के ऊपर से गुजरा, एक तूफान लगभग कैमरों के सामने आ गया। रिपोर्ट के अनुसार, नासा के 4K HD कैमरों ने वाकये को कैप्चर कर लिया। सेन की वेबसाइट पर पिछले कई महीनों के वीडियोज और उसके यूट्यूब चैनल पर भी वीडियोज उपलब्ध हैं। सभी वीडियो लोगों के लिए फ्री हैं।
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन लगभग 7.6 किलोमीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से पृथ्वी की परिक्रमा करता है। इस दौरान यह 24 घंटों में 16 बार पृथ्वी का चक्कर लगाता है। यानी वहां रह रहे अंतरिक्ष यात्रियों के सामने 16 बार सूर्योदय और सूर्यास्त होता है।
आईएसएस का कक्षीय पथ (orbital path) हमारी पृथ्वी की 90 फीसदी से ज्यादा आबादी कवर करता है, जिस वजह से वैज्ञानिकों को बार-बार नया साल एक्सपीरियंस करने का मौका मिलता है। हालांकि वह सेलिब्रेशन एक ही बार करते हैं।