• होम
  • विज्ञान
  • ख़बरें
  • Nuclear war : अमेरिका रूस में हुआ परमाणु युद्ध तो सबसे ज्‍यादा मौतें भारत पाकिस्‍तान में, जानें क्‍या कह रही नई स्‍टडी

Nuclear war : अमेरिका-रूस में हुआ परमाणु युद्ध तो सबसे ज्‍यादा मौतें भारत-पाकिस्‍तान में, जानें क्‍या कह रही नई स्‍टडी

स्‍टडी में कहा गया है कि यह मौतें अकाल की वजह से होंगी।

Nuclear war : अमेरिका-रूस में हुआ परमाणु युद्ध तो सबसे ज्‍यादा मौतें भारत-पाकिस्‍तान में, जानें क्‍या कह रही नई स्‍टडी

नेचर फूड पत्रिका में इस महीने पब्लिश हुई स्‍टडी बीते चार दशकों में सबसे लेटेस्‍ट है और परमाणु युद्ध को रोकने की एक कोशिश भी है।

ख़ास बातें
  • एक नई स्‍टडी में परमाणु युद्ध के प्रभावों का आकलन किया गया है
  • दुनियाभर में 5 अरब लोगोंं की मौत का अनुमान लगाया गया है
  • यह दुनिया की कुुल आबादी का 63 फीसदी है
विज्ञापन
जब भी दो देश आमने-सामने होते हैं और परमाणु हथियारों से लैस होते हैं, तो एक-दूसरे को न्‍यूक्लियर हमले की धमकी देने से नहीं चूकते। पाकिस्‍तान को भारत के संदर्भ में हमने अक्‍सर ऐसा कहते हुए सुना है। रूस और यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine war) में भी कई बार परमाणु हमले की चेतावनी दी गई है। रूस की ओर से ब्रिटेन और अमेरिका को निशाना बनाने की बात कही जा चुकी है। लेकिन क्‍या कभी आपने सोचा है कि अगर वाकई परमाणु युद्ध (Nuclear war) होता है, तो इसका क्‍या असर होगा? कितना विनाश हो सकता है? कितने लोगों की मौत हो सकती है? एक नई स्‍टडी में यही आकलन किया गया है। 

स्‍टडी से पता चला है कि अमेरिका, रूस और उनके सहयोगियों के बीच फुल-स्‍केल पर परमाणु युद्ध होने के बाद 5 अरब से ज्‍यादा लोग अकाल (famine) से मर जाएंगे। यह दुनिया की मौजूदा आबादी का लगभग 63% है। 

रिसर्चर्स के अनुसार, परमाणु युद्ध की वजह से बड़े पैमाने पर आग निकलेगी, जो पृथ्वी के वायुमंडल में 165 मिलियन टन (150 मिलियन मीट्रिक टन) तक राख निकाल सकता है। इसके चलते खाद्य-निर्यात करने वाले देश जैसे अमेरिका और रूस में फसलों के उत्‍पादन में गिरावट आएगी। इससे ग्‍लोबल कैलोरी प्रोडक्‍शन 90% तक घट जाएगा। 

नेचर फूड पत्रिका में इस महीने पब्लिश हुई स्‍टडी बीते चार दशकों में सबसे लेटेस्‍ट है और परमाणु युद्ध को रोकने की एक कोशिश भी है। स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट की लेटेस्‍ट रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के लगभग 12,705 परमाणु हथियारों में से रूस के पास 5,977 और अमेरिका के पास 5,428 परमाणु हथियार हैं। 350 हथियारों के साथ चीन तीसरे नंबर पर है। भारत और पाकिस्तान के पास क्रमशः 160 और 165 न्‍यूक्लियर वेपन बताए जाते हैं।

न्यू जर्सी की रटगर्स यूनिवर्सिटी में क्‍लाइमेट साइंस के प्रोफेसर और स्‍टडी के सह-लेखक एलन रोबॉक ने कहा है कि एक फुल-स्‍केल परमाणु युद्ध जलवायु परिवर्तन को बढ़ाएगा। स्‍टडी में दावा है कि अमेरिका और रूस के बीच परमाणु युद्ध होने से  वास्तव में युद्ध लड़ने वाले देशों की तुलना में अकेले भारत और पाकिस्तान में (अकाल से) से ज्‍यादा लोग मरेंगे। 
 

भारत-पाकिस्‍तान के बीच परमाणु युद्ध का क्‍या होगा असर

रिसर्चर्स ने अपने मॉडल में 6 संभावित परमाणु युद्ध परिदृश्यों से पैदा होने वाली कालिख या राख की मात्रा की गणना की। इनमें भारत और पाकिस्तान के बीच कश्‍मीर को लेकर ‘सीमित' युद्ध पर आधारित पांच परिदृश्य भी शामिल हैं। दावा है कि दोनों देशों के बीच उस संघर्ष से 5.5 मिलियन से 52 मिलियन टन (5 मिलियन से 47 मिलियन मीट्रिक टन) कालिख निकलेगी। 

रिसर्चर्स का मानना है कि अमेरिका और रूस के बीच परमाणु युद्ध की सबसे खराब स्थिति में पृथ्वी की सतह पर तापमान बहुत ज्‍यादा गिर जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध के चरम पर पहुंचने पर ग्‍लोबल कैलोरी प्रोडक्‍शन 50 फीसदी तक गिर सकता है, जिससे 2 अरब लोगों की मौत हो सकती है।
 

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

प्रेम त्रिपाठी

प्रेम त्रिपाठी Gadgets 360 में चीफ सब एडिटर हैं। 10 साल प्रिंट मीडिया ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) है भारत की टॉप कंपनी! Accenture, Cognizant इस नम्बर पर ...
  2. Samsung Galaxy F55 5G के भारत में लॉन्च से पहले प्राइस लीक, 12GB रैम, 5000mAh बैटरी से होगा लैस!
  3. भारत का ट्रिप कैंसल करने के बाद चीन पहुंचे Elon Musk
  4. GT vs RCB Live: गुजरात टाइटंस vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर IPL मैच कुछ ही देर में, यहां देखें फ्री!
  5. Xiaomi ने लॉन्च किया 20000mAh बैटरी का पावर बैंक, 33W फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट, जानें कीमत
  6. WhatsApp ने बदला रंग! आई नई कलर स्कीम
  7. Work From Home Jobs: ये 30 कंपनियां दे रहीं 100% वर्क फ्रॉम होम जॉब, सैलरी Rs 80 लाख तक!
  8. Air Pollution Effects: वायु प्रदूषण से स्वांस संबंधी इस गंभीर बिमारी का खतरा!
  9. LSG Vs RR Live: लखनऊ और राजस्थान के बीच IPL मैच अब से कुछ ही देर में, यहां देखें फ्री
  10. Apple 12.9 इंच iPad Air में OLED की बजाए LCD पैनल करेगी इस्तेमाल!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »