Next Surya Grahan : मैक्सिको,
अमेरिका और कनाडा के तमाम शहरों ने 8 अप्रैल को पूर्ण सूर्यग्रहण देखा। यह एक अनोखी खगोलीय घटना थी, जिसका गवाह अमेरिका करीब 54 साल बाद बना। बहुत से लोग इस सूर्यग्रहण को लाइव नहीं देख पाए। निराश होने की जरूरत नहीं है। अगला सूर्यग्रहण साल 2026 में लगने जा रहा है। 12 अगस्त 2026 को उत्तरी गोलार्द्ध (northern hemisphere) में पूर्ण सूर्यग्रहण दिखाई देगा। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) के अनुसार, ग्रीनलैंड, आइसलैंड, स्पेन, रूस और पुर्तगाल के कुछ हिस्सों में पूर्ण सूर्यग्रहण नजर आएगा। ब्रिटेन, आंशिक सूर्यग्रहण का गवाह बनेगा।
एनडीटीवी की
रिपोर्ट बताती है कि अमेरिका में अब पूर्ण सूर्यग्रहण 22 अगस्त 2044 को दिखेगा। इसे नॉर्थ और साउथ डकोटा, मोंटाना और उत्तरी कनाडा के कुछ इलाकों में देखा जा सकेगा। इसके बाद12 अगस्त 2045 को कैलिफोर्निया से फ्लोरिडा तक तटीय इलाकों में पूर्ण सूर्यग्रहण देखा जाएगा।
भारत की बात करें तो देश में साल 2031 में पूर्ण सूर्यग्रहण दिखाई देगा, जो केरल और तमिलनाडु में प्रभावी होगा। इस साल 2 अक्टूबर को वलयाकार (annular) ग्रहण भी लगने वाला है। इस प्रकार के सूर्यग्रहण में चंद्रमा आंशिक रूप से सूर्य को ढक लेता है। यह ग्रहण उरुग्वे और अर्जेंटीना में दिखाई देगा साथ ही कई और दक्षिण अमेरिकी देशों में इसे देखा जा सकेगा।
जब चंद्रमा, पृथ्वी और सूर्य के बीच आ जाता है तब सूर्यग्रहण लगता है। 8 अप्रैल को अमेरिका में पूर्ण सूर्यग्रहण के दौरान कई इलाकों में 4 मिनट से ज्यादा वक्त तक अंधेरा छा गया था। इस दौरान धरती पर 185 किलोमीटर चौड़ी छाया बनी थी। वैज्ञानिकों का कहना है कि सूर्यग्रहण को नग्न आंखों से नहीं देखना चाहिए। ग्रहण के लिए नॉर्मल सनग्लास का इस्तेमाल भी काफी नहीं है। ग्रहण के लिए खासतौर पर बनाए जाने वाले चश्मे यूज करने चाहिए, जो ISO 12312-2 इंटरनेशनल स्टैंडर्ड वाले होते हैं। ग्रहण देखने वाला चश्मा पहनकर गाड़ी नहीं चलानी चाहिए। इससे ड्राइविंग में परेशानी हो सकती है।