ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी विक्टोरिया के मिल्डुरा (Mildura) शहर में बीते महीने लोगों ने बेहद खास नजारा देखा। इलाके का आकाश रहस्यमयी गुलाबी चमक से सराबोर था। इसे देखने के बाद कई तरह के कयास लगाए जाने लगे। एक कयास यह भी था कि क्या वहां एलियंस की कोई आवाजाही हुई है। हालांकि इस चमक के पीछे की जो वजह सामने आई, वह बेहद अनोखी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक दवा कंपनी कैन ग्रुप ने कन्फर्म किया कि यह चमक या रोशनी उसकी स्थानीय कैनबिस (भांग) फैसिलिटी की वजह से दिखाई दे रही थी। बताया गया है कि ‘ब्लैकआउट ब्लाइंड्स' को खुला छोड़ देने की वजह से यह रोशनी दिखाई दी।
EarthSky की एक
रिपोर्ट के अनुसार, कैन ग्रुप का दावा है कि औषधीय और रिसर्च के मकसद से भांग की खेती का लाइसेंस हासिल करने वाली वह पहली ऑस्ट्रेलियाई कंपनी है। लेकिन अभी तक कंपनी ने अपनी फैसिलिटी की लोकेशन का खुलासा नहीं किया है। बुधवार को गुलाबी रोशनी की घटना के बावजूद कंपनी ने इस फैसिलिटी की सटीक लोकेशन नहीं बताई।
रोशनी के गुलाबी रंग की होने की वजह बताते हुए कैन ग्रुप लिमिटेड के सीनियर कम्युनिकेशन मैनेजर राइस कोहेन ने ‘द गार्जियन' को
बताया कि भांग यानी कैनबिस के पौधों के डेवलपमेंट के लिए लाइट के विभिन्न स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल किया जाता है। इनमें से लाल स्पेक्ट्रम रोशनी का अक्सर इस्तेमाल होता है। कंपनी के अनुसार, आमतौर पर ब्लैकआउट ब्लाइंडस की वजह से रात में यह चमक रुक जाती है, लेकिन बीते बुधवार कुछ देर के लिए ऐसा नहीं हो पाया।
कंपनी की ओर से बताया गया है कि आम तौर पर ब्लैकआउट ब्लाइंड सूरज के डूबने के साथ ही बंद हो जाता है, लेकिन घटना वाली शाम ब्लैकआउट ब्लाइंड बंद नहीं हुआ था। इस वजह से कुछ देर तक आसमान में वह गुलाबी रोशनी दिखाई दी। इस घटना ने लोगों को उत्साहित कर दिया। सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोगों ने इससे जुड़ी तस्वीरें शेयर कीं। हर कोई अलग-अलग कयास लगा रहा था। आखिरकार कंपनी ने सामने आकर मामले को स्पष्ट किया।