अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) मंगल ग्रह से जुटाए जा रहे सैंपलों को पृथ्वी पर वापस लाने की तैयारी कर रही है। इस मिशन में उसे यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी यानी ESA का सहयोग भी मिलेगा। इसे नाम दिया गया है, मार्स सैंपल रिटर्न कैंपेन (NASA Mars Sample Return Campaign), जो साल 2033 तक मंगल ग्रह से सैंपलों को पृथ्वी पर पहुंचाएगा। कुछ समय पहले नासा ने बताया था कि उसने इस मिशन के लिए सिस्टम जरूरतों की समीक्षा कर ली है। अब एक वीडियो के जरिए नासा ने बताया है कि किस तरह से मंगल ग्रह से जुटाए जा रहे सैंपलों को पृथ्वी पर पहुंचाया जाएगा। वीडियो बेहद दिलचस्प है, जिसे आपको भी देखना चाहिए।
1 मिनट 46 सेकंड का यह वीडियो रोमांचित करने वाला है। इसकी शुरुआत एक अंतरिक्ष यान से होती है, जो मंगल ग्रह की ओर बढ़ रहा है। मौजूदा वक्त में नासा का Perseverance रोवर मंगल ग्रह के जेजेरो क्रेटर में सैंपल कलेक्शन के प्रोसेस में लगा हुआ है। NASA का मानना है कि इस आर्किटेक्चर से भविष्य के मिशनों की जटिलता को कम करने और सफलता की संभावना को बढ़ाने की उम्मीद है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन