TV साफ करने के लिए माइक्रोफाइबर क्लॉथ का इस्तेमाल करें। वही जो आप चश्मे या मोबाइल स्क्रीन के लिए यूज करते हैं।
Photo Credit: Pexels/ cottonbro studio
पेपर टॉवल या टिशू पेपर स्क्रैच कर सकते हैं क्योंकि इनमें छोटे हार्ड फाइबर होते हैं
आजकल हर घर में Smart TV होना आम बात है और चाहे वो LED हो या OLED, इसकी स्क्रीन बहुत ज्यादा सेंसिटिव होती है। लेकिन ज्यादातर लोग TV स्क्रीन को साफ करते वक्त ऐसी चीजों का इस्तेमाल कर लेते हैं जो डिस्प्ले को धीरे-धीरे खराब कर सकती हैं। कई बार हम झटपट पोंछने के चक्कर में पेपर टॉवल, किचन नैपकिन या कोई भी क्लीनर यूज कर लेते हैं, लेकिन ऐसा करना स्क्रीन के कोटिंग को डैमेज कर सकता है। Smart TV की स्क्रीन पर फिंगरप्रिंट्स, धूल और स्मजेस तो आते ही रहते हैं, लेकिन इन्हें हटाने का तरीका गलत हो तो नुकसान पक्का है। इस आर्टिकल में जानिए स्क्रीन साफ करने का सही तरीका और वो चीजें जिनसे आपको बिल्कुल बचना चाहिए।
TV स्क्रीन को साफ करने के लिए नीचे दी गई चीजें यूज करने से बचना चाहिए:
नहीं, पेपर टॉवल से स्क्रीन पर स्क्रैच आ सकते हैं। माइक्रोफाइबर क्लॉथ यूज करें।
बिल्कुल नहीं। इनमें केमिकल्स होते हैं जो स्क्रीन की कोटिंग को खराब कर सकते हैं।
नहीं। हमेशा लिक्विड को पहले कपड़े पर स्प्रे करें, फिर स्क्रीन साफ करें।
माइक्रोफाइबर क्लॉथ से हल्के हाथों से स्क्रीन को पोंछें। जरूरत हो तो थोड़ा नम कपड़ा यूज करें।
नहीं। TV को बंद करके ठंडा होने के बाद ही स्क्रीन साफ करें, इससे धब्बे साफ करना आसान होता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन