• होम
  • विज्ञान
  • ख़बरें
  • घर पर निर्माण कर रहे शख्‍स को दिखा कंकाल, वैज्ञानिकों की जांच में निकला यूरोप का सबसे बड़ा डायनासोर

घर पर निर्माण कर रहे शख्‍स को दिखा कंकाल, वैज्ञानिकों की जांच में निकला यूरोप का सबसे बड़ा डायनासोर

यह जीवाश्म एक सौरोपोड (sauropod) का है, जो चार पैरों वाले जीव शाकाहारी जीव थे। उनकी गर्दन और पूंछ लंबी थी।

घर पर निर्माण कर रहे शख्‍स को दिखा कंकाल, वैज्ञानिकों की जांच में निकला यूरोप का सबसे बड़ा डायनासोर

रिसर्चर्स का कहना है कि किसी जानवर की सभी पसलियों को इस तरह से ढूंढना सामान्य नहीं है।

ख़ास बातें
  • सेंट्रल सिटी पोम्बल में हुई कंकाल की खोज
  • घर पर कंंस्‍ट्रक्‍शन कर रहे शख्‍स ने देखी हड्डियां
  • उसके बाद वैज्ञानिकों ने संभाला मोर्चा
विज्ञापन
डायनासोर का वजूद भले ही आज से करोड़ों वर्ष पहले खत्‍म हो गया हो, लेकिन इनके जीवाश्‍म मिलने का सिलसिला जारी है। यूरोपीय देश पुर्तगाल में डायनासोर के जो अवशेष खोजे गए हैं, वो यूरोप में खोजे गए अवशेषों में सबसे बड़े बताए जा रहे हैं।   

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंकाल की खोज यहां की सेंट्रल सिटी पोम्बल में साल 2017 में हुई थी, जब एक शख्‍स ने अपने घर पर निर्माण कार्य शुरू किया। उन्‍होंने वहां जीवाश्‍म देखे। इसके बाद जांच शुरू हुई। इसी महीने स्पैनिश और पुर्तगाली जीवाश्म विज्ञानियों ने मौके पर खुदाई शुरू की। उनका मानना ​​है कि यह जीवाश्म एक सौरोपोड (sauropod) का है, जो चार पैरों वाले जीव शाकाहारी जीव थे। उनकी गर्दन और पूंछ लंबी थी।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, सौरोपोड सभी डायनासोरों में सबसे बड़े थे और जमीन पर पाए गए अब तक के सबसे बड़े जानवर थे। विशेषज्ञों ने बताया कि इनकी मौजूदगी लगभग 15 करोड़ साल पहले अपर जुरासिक काल के दौरान थी। जीवाश्‍म वैज्ञानिकों ने डायनासोर की रीढ़ और पसलियों के कुछ हिस्सों का पता लगाया। इससे पता चलता है कि यह विशाल सरीसृप लगभग 12 मीटर (39 फीट) ऊंचा और 25 मीटर (82 फीट) लंबा था।

लिस्बन यूनिवर्सिटी की फैकल्‍टी ऑफ साइंस में पोस्‍ट-डॉक्‍टरल रिसर्चर ‘एलिसाबेट मलाफिया' ने Phys.org को बताया कि किसी जानवर की सभी पसलियों को इस तरह से ढूंढना सामान्य नहीं है। इसे मौजूदा पोजिशन में ही रहने दें, ताकि यह अपनी मूल शा‍रीरिक स्थिति को बनाए रखे। डायनासोर के कंकाल की खुदाई पर काम कर रहे रिसर्चर्स को उम्मीद है कि इसमें और भी बहुत कुछ है जिसका पता लगाया जाना बाकी है। इसका अध्‍ययन अब एक इंटरनेशनल रिसर्च टीम द्वारा किया जा रहा है।

यह खोज अमेरिका में 11.3 करोड़ साल पहले के डायनासोर के पैरों के निशान मिलने के बाद हुई है। टेक्सास में सूखे के बाद वहां की नदियां सूख रही हैं। डायनासोर वैली स्टेट पार्क से बहने वाली नदी में जलस्‍तर के घटने से वहां विशाल सरीसृपों के ट्रैक का पता चला है। पार्क के एक्‍सपर्ट का कहना है कि ज्‍यादातर पैरों के निशान 15 फीट लंबे और 7 टन वजनी एक्रोकैंथोसॉरस (Acrocanthosaurus) प्रजाति के डायनासोर से संबंधित हो सकते हैं। 
 

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

गैजेट्स 360 स्टाफ

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ईमेल करते हैं, तो कोई इंसान जवाब ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Redmi A27 2026 लॉन्च: 27 इंच का फुल HD डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट और दमदार कलर एक्यूरेसी
  2. Amazon Great Freedom Festival Sale 2025, 2000 रुपये वाली Redmi, boAt, Noise स्मार्टवॉच पर डिस्काउंट
  3. Vodafone Idea ने 8 और शहरों में लॉन्च किया अपना 5G, अब 17 शहरों में फास्ट इंटरनेट
  4. 1 आइडिया और Rs 2 लाख रुपये जीतो, साथ ही 80 हजार का फोन भी! जानें क्या है Nothing Incubator
  5. मसूरी जाने से पहले यहां जरूर करा लें रजिस्ट्रेशन, नहीं तो हो जाएगी गड़बड़!
  6. Amazon Great Freedom Festival Sale 2025: 30K वाले Xiaomi, OnePlus, Samsung जैसे फोन पर 16 हजार तक डिस्काउंट
  7. Amazon Great Freedom Festival Sale 2025: 6400mAh, 50MP कैमरा वाला iQOO फोन मिल रहा 4 हजार रुपये सस्ता
  8. Amazon Great Freedom Festival Sale 2025: OnePlus स्मार्टफोन खरीदने का सही मौका! इन जबरदस्त डील्स को देखें
  9. Amazon Great Freedom Festival Sale 2025: Rs 20,000 का बजट? इन स्मार्टफोन डील्स को न करें मिस
  10. Vivo T4R 5G भारत में लॉन्च: 12GB रैम, 5700mAh बैटरी और 50MP कैमरा, कीमत Rs 20,000 से कम!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »