संसद में नेताओं के भाषण तो हमने सुने हैं, लेकिन ब्रिटेन की संसद में मंगलवार को एक विशेष स्पीकर ने अपनी बात रखी। यह एक इंसान नहीं, बल्कि रोबाेट था। एआई-दा (Ai-Da) नाम के ह्यूमनॉइड रोबोट ने हाउस ऑफ लॉर्ड्स (House of Lords) को संबोधित किया। चर्चा का विषय था कि क्या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) रचनात्मक उद्योग (creative industry) के लिए कोई खतरा है। रिपोर्टों के अनुसार, चर्चा को तकनीकी खामी का सामना करना पड़ा, क्योंकि रोबोट स्लीपिंग मोड में चला गया। उसे रीबूट कर चर्चा को आगे बढ़ाया गया।
डेली मेल की
रिपोर्ट के अनुसार, रोबोट, कम्युनिकेशंस और डिजिटल कमिटी के मेंबर्स से बात कर रहा था। बताया जाता है कि चर्चा के दौरान रोबोट को तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा। इसके बाद रोबोट के क्रिएटर एडन मेलर ने उसे रिबूट किया और चर्चा को आगे बढ़ाया। Ai-Da को साल 2019 में एडन मेलर ने बनाया था। बाद में रोबोट को कॉर्नवाल-बेस्ड इंजीनियर आर्ट्स ने अपने कंट्रोल में ले लिया।
बातचीत के दौरान कमिटी मेंबर ने रोबोट से पूछा कि आप कला का निर्माण कैसे करते हैं और यह मानव कलाकारों के काम से कैसे अलग है। जवाब में रोबोट ने कहा कि वह अपनी आंखों में लगे कैमरों से अपनी पेंटिंग्स का इस्तेमाल कर सकता है। रोबोट ने कहा कि मैं जीवित नहीं हूं, फिर भी मैं आर्ट बना सकता हूं। रोबोट ने यूके की संसद को बताया कि आर्ट बनाने में टेक्नॉलजी की भूमिका बढ़ती रहेगी। जिस तरह से हम आर्ट बनाते हैं उस पर टेक्नॉलजी का पहले से ही बहुत प्रभाव पड़ा है। आर्ट के बारे में बात करते हुए रोबोट ने यह भी कहा कि आर्ट में कई चीजें हो सकती है, पेंटिंग से लेकर ड्राइंग और कविता तक। रोबोट ने बताया कि वह इन सभी का अभ्यास करता है।
रोबोट ने कमिटी को बताया कि वह अपनी पेंटिंग्स को उसकी आंखों में लगे कैमरों, एआई एल्गोरिदम और रोबोटिक आर्म की मदद से कैनवास पर पेंट करता हूं। Ai-Da ने ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का एक चित्र भी बनाया था। ब्रिटिश सांसद रोबोट के तर्कों से प्रभावित नजर आए। गौरतलब है कि एआई का इस्तेमाल लोगों की जिंदगी में बहुत तेजी से बढ़ा है। आने वाले वक्त में रोबोटों की एक पूरी फौज तैयार हो सकती है, जो हर तरह के टास्क को पूरा करेगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।