काफी वक्त से यह कहा जा रहा है कि एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) हवाई जहाज में भी इंटरनेट की सुविधा मुहैया कराएगी। अब कंपनी ने इसका ऐलान कर दिया है। स्पेसएक्स की सैटेलाइट-इंटरनेट सर्विस स्टारलिंक (Starlink) ने बुधवार को हवाई जहाजों के लिए एक नई सर्विस की घोषणा की। इसके तहत प्राइवेट जेट्स में इंटरनेट कनेक्टिविटी की पेशकश की जाएगी। कंपनी सैटेलाइट इंटरनेट के जरिए ब्रॉडबैंड इंटरनेट की पेशकश करेगी, जिसके लिए हर महीने 12,500 डॉलर (लगभग 10,36,475 लाख रुपये) से 25,000 डॉलर (लगभग 20,72,950 रुपये) तक चार्ज किए जाएंगे।
रिपोर्ट्स बताती हैं कि प्राइवेट जेट्स में ब्रॉडबैंड सेटअप के लिए 150,000 डॉलर (लगभग 1,24,44,075 रुपये) हार्डवेयर कॉस्ट आएगी। यह कॉस्ट उस एंटीना की होगी, जिसे नेटवर्क सिग्नल पकड़ने के लिए विमान में लगाया जाएगा। स्टारलिंक एविएशन के लिए टर्मिनल डिलीवरी साल 2023 के मध्य से शुरू करने की तैयारी है।
इसकी बुकिंग पर लगभग 5,000 डॉलर (लगभग 4,14,621 रुपये) का खर्च आ सकता है। दावा है कि स्टारलिंक टर्मिनल 350Mbps तक की स्पीड दे सकते हैं। यह स्पीड बहुत ज्यादा तो नहीं कही जाएगी, लेकिन वीडियो कॉल, ऑनलाइन गेमिंग या बिजनेस से जुड़े अन्य कामों के लिए काफी है।
स्टारलिंक और वनवेब (OneWeb) जैसी कंपनियां अपने लो-अर्थ ऑर्बिट सैटेलाइट्स के जरिए इंटरनेट सर्विस की पेशकश कर रही हैं। कंपनियां दुनियाभर की एयरलाइंस और प्राइवेट जेट सर्विसेज को अपने साथ लाना चाहती हैं। इसी हफ्ते वनवेब ने भी इन-फ्लाइट ब्रॉडबैंड दिग्गज ‘पैनासोनिक एवियोनिक्स' के साथ एक समझौता किया है। वहीं, स्पेसएक्स अगले साल तक हवाईयन एयरलाइंस को स्टारलिंक इंटरनेट कनेक्टिविटी ऑफर करने पर भी काम कर रही है।
2019 से लेकर
अब तक स्टारलिंक 2000 से ज्यादा सैटेलाइट लॉन्च कर चुकी है जो धरती के निचले ऑर्बिट में लगातार चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अभी भी यह नेटवर्क पूरा नहीं हो पाया है। कंपनी कई देशों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस मुहैया करवाती है जिसके लिए यह यूजर्स से 110 डॉलर (लगभग 8,400 रुपये) प्रति महीना का चार्ज लेती है। कनेक्शन के साथ में कंपनी 599 डॉलर (लगभग 45,700 रुपये) की डिश भी देती है जिसके जरिए सैटेलाइट इंटरनेट रिसीव होता है। यह टर्मिनल डिश, पिज्जा बॉक्स के साइज का होता है।