दुनिया के सबसे अमीर शख्स में से एक एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) अगले महीने अंतरिक्ष की दुनिया में इतिहास रचने की तैयारी कर रही है। सबकुछ योजना के अनुसार हुआ तो स्पेसएक्स का विशालकाय स्टारशिप (Starship) रॉकेट अगले महीने पहली बार ऑर्बिट में जा सकता है। इस वीकल को भविष्य के लॉन्च को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है। स्पेसएक्स अब ऐसे सैटेलाइट अंतरिक्ष में भेजने की तैयारी कर रही है, जो ज्यादा पावरफुल होंगे। इन सैटेलाइट्स को ऑर्बिट में पहुंचाने के लिए पहले से एडवांस्ड रॉकेट की जरूरत होगी और ‘स्टारशिप' उस काम को बखूबी अंजाम दे सकता है।
स्पेसएक्स के फाउंडर और CEO एलन मस्क ने अपने हालिया ट्वीट में लिखा कि हमारे पास फरवरी के आखिर में
एक शॉट है। स्पेसएक्स के लिए यह रॉकेट काफी मायने रखता है। कंपनी स्टारशिप को मंगल और चंद्रमा तक पहुंचाने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है। उसकी योजना इस रॉकेट के जरिए अंतरिक्ष यात्रियों और कार्गो को मंगल और चंद्रमा तक पहुंचाने की है।
स्टारशिप को एक रीयूजेबल रॉकेट की तरह तैयार किया जा रहा है। इसमें 2 एलिमेंट होंगे और दोनों को दोबारा इस्तेमाल किया जा सकेगा। पहले बूस्टर का नाम सुपर हेवी है, जबकि अपर स्टेज की ऊंचाई लगभग 50 मीटर होगी। रिपोर्टों के अनुसार अगले महीने अनुमानित लॉन्च में कंपनी इस रॉकेट को सुपर हेवी प्रोटोटाइप को टेस्ट कर सकती है।
अगले महीने होने वाला ऑर्बिटल ट्रायल 5 मई 2021 के बाद से पहली स्टारशिप टेस्ट फ्लाइट होगी। दो साल पहले स्पेसएक्स ने 3 इंजन वाले स्टारशिप प्रोटोटाइप को आसमान में लगभग 6.2 मील (10 किलोमीटर) तक उड़ाया था। उस प्रोटोटाइप ने सुरक्षित लैंडिंग की थी। अगले महीने अनुमानित उड़ान में पहली बार एक सुपर हेवी वीकल को आसमान में ले जाया जाएगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।