30 हजार Km की स्‍पीड से पृथ्‍वी की ओर आ रही एक आफत, Nasa ने बताया ‘खतरनाक’

Asteroid : एस्‍टरॉयड ‘2022 UV20’ की रफ्तार 30 हजार 303 किलोमीटर प्रति घंटा है। 64 फुट की स्‍पेस रॉक जब हमारे ग्रह के नजदीक पहुंचेगी, तब दोनों के बीच दूरी महज 29 लाख किलोमीटर रह जाएगी।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 10 नवंबर 2022 11:21 IST
ख़ास बातें
  • यह हमारे ग्रह के काफी नजदीक से गुजर रहा है
  • इसे ‘संभावित रूप से खतरनाक’ की कैटिगरी में रखा गया है
  • दिशा बदली, तो पृथ्‍वी को नुकसान पहुंचा सकते हैं एस्‍टरॉयड

वैज्ञानिक इसे तब तक मॉनिटर करते रहेंगे, जब तक यह पृथ्‍वी से बहुत दूर नहीं चला जाता।

एस्‍टरॉयड्स (Asteroid) का पृथ्‍वी के करीब आना जारी है। एक के बाद एक ‘चट्टानी आफतें' अंतरिक्ष में अपना सफर तय करते हुए हमारे ग्रह के करीब आ रही हैं। आज एक और एस्‍टरॉयड हमारे नजदीक आ रहा है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) ने बताया है कि ‘एस्‍टरॉयड 2022 UV20' आज पृथ्‍वी के करीब से गुजरेगा। यह, एस्‍टरॉयड्स के अपोलो ग्रुप का हिस्सा है। सूर्य की एक परिक्रमा पूरी करने में इसे लगभग 617 दिन लगते हैं। सूर्य से इसकी अधिकतम दूरी 28.8 करोड़ किलोमीटर और निकटतम दूरी 13.6 करोड़ किलोमीटर है।

जानकारी के अनुसार, एस्‍टरॉयड ‘2022 UV20' की रफ्तार 30 हजार 303 किलोमीटर प्रति घंटा है। 64 फुट की स्‍पेस रॉक जब हमारे ग्रह के नजदीक पहुंचेगी, तब दोनों के बीच दूरी महज 29 लाख किलोमीटर रह जाएगी। हालांकि यह एस्‍टरॉयड हमारे लिए किसी तरह का खतरा नहीं बनने वाला, फ‍िर भी इसे ‘संभावित रूप से खतरनाक' की कैटिगरी में रखा गया है। इसकी वजह दूरी है। यह हमारे ग्रह के काफी नजदीक से गुजर रहा है। 

हालांकि वैज्ञानिक इसे तब तक मॉनिटर करते रहेंगे, जब तक यह पृथ्‍वी से बहुत दूर नहीं चल जाता। ऐसा इसलिए क्‍योंकि एस्‍टरॉयड की दिशा में होने वाला बदलाव इसे पृथ्‍वी की ओर ला सकता है। एस्‍टरॉयड अगर पृथ्‍वी से टकरा जाए, तो धरती पर बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है। माना जाता है कि करोड़ों साल पहले हमारी धरती से डायनासोरों का विनाश भी एक एस्‍टरॉयड के टकराने के कारण हुआ था। 

एस्‍टरॉयड को लघु ग्रह भी कहा जाता है। जैसे हमारे सौर मंडल के सभी ग्रह सूर्य का चक्‍कर लगाते हैं, उसी तरह एस्‍टरॉयड भी सूर्य की परिक्रमा करते हैं। वैज्ञानिक अभी तक 11 लाख 13 हजार 527 एस्‍टरॉयड का पता लगा चुके हैं। आज जो एस्‍टरॉयड पृथ्‍वी के नजदीक से गुजरने वाला है, उसकी खोज इसी साल हुई है। लगभग 4.6 अरब साल पहले हमारे सौर मंडल के शुरुआती गठन से जो चट्टानी अवशेष बचे रहे गए, वही एस्‍टरॉयड हैं। 

ज्‍यादातर एस्‍टरॉयड एक मुख्‍य एस्‍टरॉयड बेल्‍ट में पाए जाते हैं, जो मंगल और बृहस्‍पति ग्रह के बीच है। इनका साइज 10 मीटर से 530 किलोमीटर तक हो सकता है। अबतक खोजे गए सभी एस्‍टरॉयड का कुल द्रव्‍यमान पृथ्‍वी के चंद्रमा से कम है। 
 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 15000 रुपये वाले स्मार्टफोन पर डिस्काउंट, अमेजन पर आई जबरदस्त डील
  2. Redmi K90 Pro Max में होगा 6.9 इंच डिस्प्ले, पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा
#ताज़ा ख़बरें
  1. भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और बैटरी पर सब्सिडी के खिलाफ चीन ने की WTO में शिकायत
  2. Poco F8 Ultra जल्द हो सकता है लॉन्च, NBTC वेबसाइट पर हुई लिस्टिंग
  3. भारत के स्मार्टफोन मार्केट में Vivo का पहला स्थान बरकरार, Apple का 10 प्रतिशत मार्केट शेयर
  4. Redmi K90 Pro Max में होगा 6.9 इंच डिस्प्ले, पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा
  5. OnePlus 15 आ रहा है इंडिया, 7300mAh बैटरी और 165Hz रिफ्रेश रेट जैसे स्पेसिफिकेशन्स हुए कंफर्म
  6. पॉल्यूशन की टेंशन खत्म! यहां देखें Rs 10,000 के अंदर आने वाले टॉप एयर प्यूरीफायर (2025 एडिशन)
  7. 10,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ iQOO Pad 5e, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  8. अब Jio के बिजनेस ब्रॉडबैंड प्लान में मिलेगी 200GB तक क्लाउड स्टोरेज, 39,600GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग भी
  9. Realme GT 8 सीरीज हुई लॉन्च, 7,000mAh की बैटरी, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस 
  10. 30 हजार में आने वाले भारत के टॉप 50 इंच स्मार्ट टीवी, अमेजन पर मिल रहे डिस्काउंट पर
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.