खतरे में धरती! वैज्ञानिकों को मंगल और बृहस्पति के बीच मिले 138 छोटे एस्टरॉयड
अंतरिक्ष में मौजूद सबसे बड़े टेलीस्कोप (JWST) के डेटा को टटोलने के बाद वैज्ञानिकों को 138 छोटे एस्टरॉयड मिले हैं। इनमें एक तो अबतक खोजा गया सबसे छोटा एस्टरॉयड है और मंगल व बृहस्पति के बीच मेन एस्टरॉयड बेल्ट में मौजूद है। छोटे होने की वजह से ये एस्टरॉयड, बड़े एस्टरॉयड के मुकाबले पृथ्वी के वायुमंडल में आ सकते हैं।