Realme ने सबसे पहले 10,000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन को लाने की बात कही थी।
Photo Credit: https://mt.today/
रियलमी स्मार्टफोन Realme UI 7.0 पर चलेगा।
Realme ने सबसे पहले 10,000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन को लाने की बात कही थी। हालांकि, लॉन्च के मामले में रियलमी चीनी कंपनी Honor से पीछे रह गया है, क्योंकि नई Honor स्मार्टफोन ने बाजार में पहले ही एंट्री कर ली थी। बाजार में ग्राहकों के लिए खरीद के लिए Honor Win और Win RT उपलब्ध हैं जो कि पहले स्मार्टफोन हैं जो 10,000mAh की बैटरी से लैस हैं। अब एक ब्लॉगिंग साइट से पता चला है कि रियलमी जल्द ही इस रेस में शामिल होते हुए 10,000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रहा है। आइए रियलमी के आगामी स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
एक रूसी ब्लॉगिंग साइट ने Realme के एक आगामी स्मार्टफोन की फोटो शेयर की है, जिसमें 10,001mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन का मॉडल नंबर RMX5107 है। कथित तौर पर इस स्मार्टफोन को हाई-रेस ऑडियो सर्टिफिकेशन भी मिल चुका है। फोटो में देखा जा सकता है कि फोन ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में Realme UI 7.0 पर काम करता है। इसमें 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस कॉन्फिगरेशन के अलावा भी अन्य ऑप्शन आ सकते हैं। हालांकि, अभी तक किसी अन्य मेमोरी वेरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है। इस स्मार्टफोन को यूरोप की EEC से भी मंजूरी मिल चुकी है, जिससे पता चलता है कि यह स्मार्टफोन लॉन्च के लिए पूरी तरह तैयार है।
Realme वर्तमान में Realme 15T 5G और Realme Narzo 80 जैसे स्मार्टफोन पेश करता हैं, जिनमें 7000mAh की बैटरी दी गई है। अब कंपनी सीधे 10,000mAh बैटरी से लैस स्मार्टफोन लाने का प्लान कर रही है जो कि मौजूदा बैटरी क्षमता से काफी ज्यादा है। ऐसे में कपनी को सीधे 10,000mAh की बैटरी पर जाने में काफी बदलाव करने होंगे। खासतौर पर स्मार्टफोन डिजाइन के लिए बड़ा बदलाव होगा, क्योंकि बॉडी में अन्य पार्ट्स भी एडजेस्ट करने होते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
200MP कैमरा वाले Oppo Reno 15 Pro Mini की कीमत आई सामने, जानें सबकुछ
Google Photos अब स्मार्ट टीवी पर भी, जानें क्या है Samsung का प्लान
Poco M8 5G होगा सेगमेंट का सबसे पतला और हल्का फोन! भारत में लॉन्च से पहले कंपनी ने किया टीज
अब पावरबैंक की जरूरत खत्म! Realme ला रहा 10000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन