Poco M8 5G का डिजाइन और साइज लॉन्च से पहले सामने आ गया है। नया टीजर बताता है कि फोन स्लिम बॉडी, हल्के वजन और 50MP AI कैमरा के साथ भारत में एंट्री करेगा।
Photo Credit: Poco
Poco जल्द ही भारत में अपनी नई Poco M8 5G को लॉन्च करने की तैयारी में है। लॉन्च से पहले कंपनी ने स्मार्टफोन का डिजाइन टीज किया और आज, 29 दिसंबर को एक अन्य टीजर के जरिए इसके डिजाइन के कुछ अहम पहलुओं को सबसे साथ शेयर किया। अपकमिंग फोन की कुछ बड़ी खासियतों में इसकी स्लिम और लाइटवेट बॉडी भी शामिल है। हालिया टीजर से यह भी इशारा मिल चुका है कि Poco M8 5G में 50 मेगापिक्सल का AI कैमरा सिस्टम मिलेगा। डिजाइन के मामले में Poco M8 5G का रियर पैनल अपकमिंग Redmi Note 15 5G से काफी मिलता-जुलता नजर आ रहा है, जिसे 6 जनवरी को लॉन्च किया जाना है।
Poco ने आज X पर एक लेटेस्ट टीजर शेयर किया, जिसमें इसके स्लिम डिजाइन को दिखाया गया है। इसे कंपनी अपने सेगमेंट का स्लिम और सबसे हल्का स्मार्टफोन बता रही है। टीजर के मुताबिक, Poco M8 5G की बॉडी 7.35 mm पलती होगी और इसका वजन 178 ग्राम होगा। हाल ही में Poco द्वारा X पर शेयर किए टीजर से इशारा मिला था कि Poco M8 5G को ब्लैक कलर के डुअल-टोन फिनिश में लाया जाएगा।
फोन के बैक पैनल पर दोनों किनारों पर रेसिंग-इंस्पायर्ड स्ट्राइप्स दी गई हैं, जो इसे थोड़ा स्पोर्टी लुक देती हैं। रियर साइड पर बीच में स्क्वायर शेप का कैमरा मॉड्यूल नजर आता है, जिसके कोने हल्के राउंडेड हैं। टीजर से यह भी साफ है कि कैमरा आइलैंड थोड़ा उभरा हुआ होगा।
कैमरा सेक्शन की बात करें तो Poco M8 5G में 50 मेगापिक्सल का AI कैमरा दिए जाने की पुष्टि हो चुकी है। कैमरा मॉड्यूल के अंदर तीन अलग-अलग लेंस नजर आते हैं, जिनके साथ एक LED फ्लैश भी मौजूद है। फोन के राइट साइड में पावर और वॉल्यूम बटन दिए गए हैं, जबकि फ्रेम हल्का कर्व्ड दिखता है।
Poco ने यह भी कंफर्म कर दिया है कि लॉन्च के बाद Poco M8 5G को भारत में Flipkart के जरिए बेचा जाएगा। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इसके लिए एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी लाइव हो चुकी है, जहां फोन के डिजाइन और रेसिंग स्ट्राइप्स को टीज किया गया है। इससे साफ है कि कंपनी ऑनलाइन सेल पर खास फोकस कर रही है।
पिछली रिपोर्ट्स के मुताबिक, Poco M8 5G के साथ एक Pro वेरिएंट भी लॉन्च किया जा सकता है। स्टैंडर्ड मॉडल के ब्लैक, ब्लू और डुअल-टोन सिल्वर-ब्लैक कलर ऑप्शन्स में आने की उम्मीद है। Poco M8 5G को BIS, NBTC, IMDA और TDRA जैसी सर्टिफिकेशंस भी मिल चुके हैं, जो इसके जल्द लॉन्च की ओर इशारा करते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Google Photos अब स्मार्ट टीवी पर भी, जानें क्या है Samsung का प्लान
Poco M8 5G होगा सेगमेंट का सबसे पतला और हल्का फोन! भारत में लॉन्च से पहले कंपनी ने किया टीज
अब पावरबैंक की जरूरत खत्म! Realme ला रहा 10000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन
Vivo X300 Ultra में मिल सकते हैं डुअल 200 मेगापिक्सल कैमरा, EEC पर हुई लिस्टिंग