Mi Notebook भारत में 11 जून को लॉन्च किया जाएगा। भारत लॉन्च से दो दिन पहले Xiaomi ने एक नए लैपटॉप लॉन्च की घोषणा की है, जो चीन में 12 जून को लॉन्च किया जाएगा। यह नया लैपटॉप Mi Notebook Pro 15 (2020) है। मंगलवार को शाओमी ने अपने वीबो अकाउंट के जरिए इसकी घोषणा की। जैसा कि नाम से समझ आता है यह साल 2019 में लॉन्च हुए Mi Notebook Pro 15 Enhanced Edition का नया वर्ज़न होगा। वीबो पोस्ट में प्रमोशनल पोस्टर भी साझा किया गया है, जिसमें लैपटॉप के डिस्प्ले के साथ यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और माइक्रो कार्ड स्लॉट देखने को मिला है। इसके अलावा, शाओमी भारत में अपना पहला लैपटॉप लाइनअप कल यानी 11 जून को लॉन्च करने वाली है।
Xiaomi के
वीबो पोस्ट में आगामी लैपटॉप से संबंधित प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी का खुलासा नहीं होता। हालांकि, शाओमी ने यह संकेत दिए हैं कि नया Mi Notebook Pro 15 (2020) मौजूदा
Mi Notebook Pro 15 Enhanced Edition से काफी बेहतर होगा। साझा किए गए पोस्टर में मी नोटबुक 15 (2020) के स्लिम बेजल्स देखने को मिले हैं, वहीं लैपटॉप की स्क्रीन टॉप और बॉटम में मोटे बेजल दिए गए हैं, बिल्कुल पुराने मी नोटबुक 15 एनहांस्ड एडिशन की तरह। नए लैपटॉप से संबंधित ज्यादा जानकारी का खुलासा 12 जून लॉन्च इवेंट के दौरान होगा।
मी नोटबुक प्रो 15 इनहांस्ड एडिशन में 15.6 इंच के फुल-एचडी डिस्प्ले के साथ 100 प्रतिशत sRGB हाई कलर गैमट दिया गया है। यह लैपटॉप 10th जनरेशन इंटेल कोर आई7-10510यू प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ 16 जीबी रैम, Nvidia GeForce MX250 जीपीयू और 1 टीबी तक की स्टोरेज प्राप्त होती है। वहीं, इस लैपटॉप में 60 वॉट बैटरी के साथ फुल साइज़ बैकलिट कीबोर्ड दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए मी नोटबुक एनहांस्ड एडिशन में एचडीएमआई, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5एमएम ऑडियो जैक दिया गया है।
इसी दौरान शाओमी भारत में गुरुवार को अपना पहला लैपटॉप Mi Notebook
लॉन्च करने जा रही है। यह लैपटॉप केवल भारत में ही नहीं, बल्कि ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। इस दिन मी नोटबुक के साथ Mi Notebook Horizon Edition भी पेश किया जाएगा, जिसके बॉक्स की तस्वीर ऑनलाइन सामने आ चुकी है। भारत का मी नोटबुक मॉडल 10th जनरेशनल इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर से लैस होगा और इसमें 12 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी।
https://i.gadgets360cdn.com/large/xiaomi_mi_logo_reuters_small_1538226685629.jpg?downsize=160:120&output-quality=80&output-format=webp