Mi Notebook Pro 14 और Mi Notebook Ultra 15.6 भारत में जुलाई के अंत तक हो सकते हैं लॉन्च

लेटेस्ट रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी Mi ब्रांड के तहत Mi Notebook Pro 14 और Mi Notebook Ultra 15.6 लैपटॉप्स को भारत में लेकर आने वाली है। बता दें, Mi Notebook Pro 14 लैपटॉप Mi Notebook Pro 15 के साथ मार्च महीने में चीन में लॉन्च किया गया था।

Mi Notebook Pro 14 और Mi Notebook Ultra 15.6 भारत में जुलाई के अंत तक हो सकते हैं लॉन्च
ख़ास बातें
  • Mi Notebook Ultra 15.6 लैपटॉप Mi Notebook Pro X 15 का रीब्रांडेड वर्ज़न ह
  • Mi Notebook Pro 14 लैपटॉप चीन में हो चुका है लॉन्च
  • Xiaomi भारत में जल्द ही लॉन्च करेगी Mi और Redmi ब्रांड के तहत नए लैपटॉप्स
विज्ञापन
हाल ही में जानकारी सामने आई थी कि Xiaomi भारत में जल्द ही Mi और Redmi ब्रांड के तहत नए लैपटॉप्स लाने की योजना बना रही है। वहीं, लेटेस्ट रिपोर्ट में मी ब्रांड के तहत लॉन्च होने वाले लैपटॉप संबंधी जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट की मानें, तो शाओमी मी ब्रांड के तहत Mi Notebook Pro 14 और Mi Notebook Ultra 15.6 लैपटॉप्स को भारत में लॉन्च करेगी। बता दें, यह लैपटॉप कुछ समय पहले चीन में लॉन्च किए गए थे। यही नहीं, रिपोर्ट में यह भी संकेत दिए गए हैं कि यह लैपटॉप इस महीने ही भारत में दस्तक देने वाले हैं।

91mobiles की लेटेस्ट रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी Mi ब्रांड के तहत Mi Notebook Pro 14 और Mi Notebook Ultra 15.6 लैपटॉप्स को भारत में लेकर आने वाली है। बता दें, Mi Notebook Pro 14 लैपटॉप Mi Notebook Pro 15 के साथ मार्च महीने में चीन में लॉन्च किया गया था। वहीं, रिपोर्ट में कहा गया है कि Mi Notebook Ultra 15.6 पिछले महीने चीन में लॉन्च हुए Mi Notebook Pro X 15 लैपटॉप का ही रीब्रांडेड वर्ज़न होगा। फिलहाल, इनसे जुड़ी अन्य जानकारियां अभी सामने नहीं आई है।
 

Xiaomi Mi Notebook Pro 14 specifications (expected)

जैसे कि हमने बताया यह लैपटॉप चीन में लॉन्च हो चुके हैं। मी नोटबुक प्रो 14 में 14 इंच का 2K (2,560x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 88 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 16:10 आस्पेक्ट रेशियो, 261पीपीआई पिक्सल डेंसिटी और 300 निट्स ब्राइटनेस मौजूद है। इस लैपटॉप में 100 प्रतिशत sRGB कलर गामुट फीचर किया गया है और इसको भी TUV Rheinland blue light सर्टिफिकेशन प्राप्त है।

लैपटॉप Intel 11th Gen Core i7-11370H CPU और Nvidia GeForce MX450 जीपीयू से लैस है। जिसके साथ 16 जीबी DDR4 रैम मौजूद है, जिसकी क्लॉक स्पीड 3,200MHz है। वहीं लैपटॉप में 512जीबी PCIe SSD स्टोरेज मौजूद है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो इनमें वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.1, दो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट्स, 4 थंडरबॉल्ट पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है। लैपटॉप में ऑडियो को हैंडल करने के लिए दो 2वॉट स्पीकर DTS Audio प्रोसेसिंग के साथ स्थित हैं। बैटरी क्षमता की बात करें, तो मी नोटबुक प्रो 14 में 56 Whr की बैटरी दी गई है, इस लैपटॉप को 37 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है। मी नोटबुक प्रो 14 का डायमेंशन 315.6 x 220.4 x 15.9 mm और भार 1.5 किलोग्राम है।
 

Xiaomi Mi Notebook Ultra 15.6 specifications (Rumored)

मी नोटबुक अल्ट्रा 15.6 चीन में लॉन्च हो चुके मी नोटबुक प्रो एक्स का रीब्रांडेड वर्ज़न हो सकता है, जो कि Windows 10 Home पर काम करता है। इसमें 15.6 इंच 3.5K (3,456x2,160 पिक्सल) Samsung E4 OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 16:10 आस्पेक्ट रेशियो, 261पीपीआई पिक्सल डेंसिटी, 100 प्रतिशत sRGB और DCI-P3 कलर गामुट है। इस लैपटॉप में 600 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस और डीसी डीमिंग सपोर्ट मौजूद है। लैपटॉप 11th-generation Intel Core i7 के साथ आता है, जिसके साथ Nvidia GeForce RTX 3050 Ti ग्राफिक्स मौजूद है। इसमें 32 जीबी LPDDR4x रैम मौजूद है। वहीं लैपटॉप में 1 टीबी PCIe  स्टोरेज मौजूद है।

कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.2, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, दो यूएसबी-ए 3.2 जेनरेशन 2, थंडरबॉल्ट 4, 3.5mm हेडफोन जैक और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है।

Mi Notebook Pro X 15 में चार स्पीकर यूनिट्स दी गई है, जिसके साथ DTS ऑडियो सपोर्ट मौजूद है। इसके अलावा, आपको 2x2 माइक्रोफोन अरे के साथ-साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए बिल्ट-इन 720पी वेबकैम दिया गया। Xiaomi ने अपने इस लैपटॉप में 80Whr बैटरी प्रदान की है, जो कि सिंगल चार्ज पर 11.5 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक डिलीवर करता है। लैपटॉप में 130W यूएसबी टाइप-सी पावर अडैप्टर दिया गया है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि यह 25 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज करता है।

मी नोटबुक प्रो एक्स 15 का डायमेंशन 348.9x240.2x18.47mm और भार 1.9 किलोग्राम है।
 
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले साइज15.60-inch
डिस्प्ले रेज़ल्यूशन3456x2160 पिक्सल
प्रोसेसरकोर आई5
रैम16 जीबी
ओएसWindows 10 Home
एसएसडी512GB
ग्राफ़िक्सNvidia GeForce RTX 3050 Ti
वज़न1.90 किलो
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले साइज14.00-inch
डिस्प्ले रेज़ल्यूशन2560x1600 पिक्सल
प्रोसेसरकोर आई5
रैम16 जीबी
ओएसWindows 10
हार्ड डिस्कनहीं
एसएसडी512GB
ग्राफ़िक्सइंटेल इंटीग्रेटिड आइरिस एक्सइ
वज़न1.50 किलो
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Xiaomi, Mi Notebook Pro 14, Mi Notebook Pro X 15
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Hyundai Ioniq 9: 600 Km रेंज, सुपर फास्ट चार्जिंग और घूमने वाली सीटों के साथ पेश हुई हुंडई की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक SUV
  2. Redmi की K80 सीरीज अगले सप्ताह होगी लॉन्च, 2K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले
  3. Honda Activa इलेक्ट्रिक में मिलेंगे 2 बैटरी पैक, स्कूटर से निकाल कर घर में कर सकते हैं चार्ज
  4. ओला इलेक्ट्रिक में हो सकती है सैंकड़ों वर्कर्स की छंटनी, कंपनी की मार्जिन बढ़ाने की कोशिश
  5. Realme GT Neo 7 में मिलेगी 7,000mAh बैटरी! जानें कब होगा लॉन्च?
  6. सिंगल चार्ज में 50 घंटे चलने वाले Noise के 'सस्ते' ईयरबड्स Buds Connect 2 लॉन्च, जानें फीचर्स
  7. 24GB RAM, Snapdragon 8 Elite के साथ Nubia Z70 Ultra लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  8. Free ओटीटी ऐप ‘Waves’ हुआ लॉन्‍च, रामायण, महाभारत, शक्तिमान जैसे DD शोज का आगाज
  9. बिटकॉइन पर ट्रंप की जीत का खुमार, 97,000 डॉलर से अधिक के नए हाई पर प्राइस
  10. OPPO Pad 3 Pro टैबलेट 9510mAh बैटरी, 12GB RAM के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »