Mi Notebook Pro 15 और Mi Notebook Pro 14 इन खूबियों के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Mi Notebook Pro 15 की कीमत CNY 6,499 (लगभग 72,900 रुपये) से शुरू होती है, जिसमें आपको लैपटॉप का Core i5 CPU वेरिएंट 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज और Intel Iris Xe ग्राफिक्स के साथ प्राप्त होगा।

Mi Notebook Pro 15 और Mi Notebook Pro 14 इन खूबियों के साथ लॉन्च, जानें कीमत

दोनों ही लैपटॉप में 512जीबी PCIe SSD स्टोरेज मौजूद है

ख़ास बातें
  • Mi Notebook Pro 15 में मौजूद है 66 Whr बैटरी
  • Mi Notebook Pro 14 की बैटरी 56 Whr की है
  • दोनों ही लैपटॉप Intel 11th Gen Core i7-11370H CPU से लैस हैं
विज्ञापन
Mi Notebook Pro 15 और Mi Notebook Pro 14 लैपटॉप को मंगलवार को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। यह दो लैपटॉप 11th Gen Intel Tiger Lake CPUs और Nvidia GeForce ग्राफिक्स से लैस है। इन दोनों में मौजूद प्रमुख अंतर की बात करें, तो मी नोटबुक प्रो 15 लैपटॉप ओलेड डिस्प्ले से लैस है, जबकि मी नोटबुक प्रो 15 हाई-रिफ्रेश रेट एलसीडी डिस्प्ले से लैस है। यह लैपटॉप कई कॉन्फिग्रेशन के साथ आते हैं, लेकिन कलर में आपको केवल एक ही विकल्प मिलेगा। दोनों ही लैपटॉप पर 4 थंडरबॉल्ट पोर्ट दिए गए हैं।
 

Mi Notebook Pro 15, Mi Notebook Pro 14: Price

Mi Notebook Pro 15 की कीमत CNY 6,499 (लगभग 72,900 रुपये) से शुरू होती है, जिसमें आपको लैपटॉप का Core i5 CPU वेरिएंट 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज और Intel Iris Xe ग्राफिक्स के साथ प्राप्त होगा। यही कॉन्फिग्रेशन Nvidia GeForce MX450 GPU के साथ आपको CNY 6,999 (लगभग 78,500 रुपये) में प्राप्त होगा। इसके अलावा, Core i7 के साथ यह जीपीयू आपको CNY 7,999 (लगभग 90,000 रुपये) में मिलेगा।

Mi Notebook Pro 14 में भी यही तीन कॉन्फिग्रेशन मौजूद है। इसकी कीमत CNY 5,299 (लगभग 59,400 रुपये) से शुरू होती है, यह बेस वेरिएंट की कीमत है। मीडिल वेरिएंट की कीमत CNY 5,999 (लगभग 67,300 रुपये) है और टॉप-टायर वेरिएंट की कीमत CNY 6,999 (लगभग 78,500 रुपये) है।

मी नोटबुक प्रो 15 और मी नोटबुक प्रो 14 दोनों ही लैपटॉप आपको सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध होंगे। नोटबुक प्रो 15 की प्री-बुकिंग Mi China वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है, जिसकी शीपिंग 2 अप्रैल से शुरू होगी। इसके अलावा, मी नोटबुक प्रो 14 की प्री-बुकिंग 26 अप्रैल से शुरू होगी, जिसकी सेल 1 मई से शुरू की जाएगी। फिलहाल, इन लैपटॉप की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है।
 

Mi Notebook Pro 15, Mi Notebook Pro 14: Specifications

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इन दोनों में मौजूद प्रमुख अंतर डिस्प्ले का ही है। मी नोटबुक प्रो 15 लैपटॉप में 15.6 इंच का ओलेड डिस्प्ले (3,456x2,160 पिक्सल) के साथ स्थित है, जिसके साथ 16:10 आस्पेक्ट रेशियो, 261पीपीआई पिक्सल डेंसिटी, 400 निट्स ब्राइटनेस और 93 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो दिया गया है। इस लैपटॉप में 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 100 प्रतिशत sRGB और 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गामुट फीचर किया गया है। यही नहीं, लैपटॉप को TUV Rheinland blue light सर्टिफिकेशन भी प्राप्त है।

मी नोटबुक प्रो 14 से तुलना करें, तो इसमें 14 इंच का 2K (2,560x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 88 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 16:10 आस्पेक्ट रेशियो, 261पीपीआई पिक्सल डेंसिटी और 300 निट्स ब्राइटनेस मौजूद है। इस लैपटॉप में 100 प्रतिशत sRGB कलर गामुट फीचर किया गया है और इसको भी TUV Rheinland blue light सर्टिफिकेशन प्राप्त है।

दोनों ही लैपटॉप Intel 11th Gen Core i7-11370H CPU और Nvidia GeForce MX450 जीपीयू से लैस है। दोनों में ही 16 जीबी DDR4 रैम मौजूद है, जिसकी क्लॉक स्पीड 3,200MHz है। वहीं लैपटॉप में 512जीबी PCIe SSD स्टोरेज मौजूद है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो इनमें वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.1, दो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट्स, 4 थंडरबॉल्ट पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है। लैपटॉप में ऑडियो को हैंडल करने के लिए दो 2वॉट स्पीकर DTS Audio प्रोसेसिंग के साथ स्थित हैं।

बैटरी क्षमता की बात करें, तो मी नोटबुक प्रो 15 में 66 Whr बैटरी है, जो कि फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसे 35 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है। मी नोटबुक प्रो 14 में इससे थोड़ी छोटी बैटरी मौजूद है, जो कि 56 Whr के साथ आती है, इस लैपटॉप को 37 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है। मी नोटबुक प्रो 15 का डायमेंशन 348.4x237.5x16.3mm और भार 1.8 किलोग्राम है। वहीं, मी नोटबुक प्रो 14 का डायमेंशन 315.6 x 220.4 x 15.9 mm और भार 1.5 किलोग्राम है।
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले साइज15.60-inch
डिस्प्ले रेज़ल्यूशन3456x2160 पिक्सल
प्रोसेसरकोर आई5
रैम16 जीबी
ओएसWindows 10
हार्ड डिस्कनहीं
एसएसडी512GB
ग्राफ़िक्सइंटेल इंटीग्रेटिड आइरिस एक्सइ
वज़न1.80 किलो
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले साइज14.00-inch
डिस्प्ले रेज़ल्यूशन2560x1600 पिक्सल
प्रोसेसरकोर आई5
रैम16 जीबी
ओएसWindows 10
हार्ड डिस्कनहीं
एसएसडी512GB
ग्राफ़िक्सइंटेल इंटीग्रेटिड आइरिस एक्सइ
वज़न1.50 किलो
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. BSNL लॉन्च करेगी eSIM, अगले वर्ष जून तक पूरे देश में होगा 4G नेटवर्क
  2. 'HR करेंगे बात ...' Ola सीईओ भाविश अग्रवाल का यह ईमेल सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, जानें वजह
  3. WhatsApp New Year Stickers: नए साल 2025 के लिए Whatsapp में आए खास फीचर्स, ऐसे करें इस्तेमाल
  4. Maruti Suzuki की 500 Km रेंज वाली e Vitara इलेक्ट्रिक SUV का भारत में लॉन्च कंफर्म! जानें क्या होगा खास?
  5. गलती से iPhone मंदिर की दानपेटी में गिरा, वापस मांगा तो प्रशासन बोला- 'नहीं मिलेगा, अब यह भगवान का ...'
  6. Ursid Meteor Shower 2024: दिसंबर में इस दिन होगी उल्काओं की बारिश! ऐसे देखें अद्भुत नजारा
  7. JioTag Go vs JioTag Air: Rs 1,499 में कौन सा डिवाइस ट्रैकर है बेस्ट?
  8. मारूति सुजुकी जनवरी में पेश करेगी अपना पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल eVitara
  9. Lava Blaze Duo 5G फोन Rs 2 हजार सस्ते में खरीदने का मौका, 64MP कैमरा, 8GB रैम जैसे हैं फीचर्स
  10. OnePlus Watch 3 के लॉन्च से पहले रेंडर्स लीक, डिजाइन, बैटरी समेत कई फीचर्स का खुलासा
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »