दूसरी तिमाही में नोटबुक कैटेगरी में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। डेस्कटॉप का सेगमेंट 0.2 प्रतिशत बढ़ा है
इस मार्केट में Lenovo का लगभग 20.3 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दूसरा स्थान है
देश में पर्सनल कंप्यूटर ( PC) का मार्केट इस वर्ष की दूसरी तिमाही में तीन प्रतिशत बढ़ा है। दूसरी तिमाही में PC की लगभग 35 लाख यूनिट्स की शिपमेंट हुई है। इस मार्केट में अधिकतर कंपनियों ने पहली तिमाही की तुलना में अधिक यूनिट्स की शिपमेंट की है। हालांकि, दूसरी तिमाही में कमर्शियल PC सेगमेंट में 3.9 प्रतिशत की गिरावट हुई है।
मार्केट रिसर्च फर्म इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (IDC) की वर्ल्डवाइड क्वार्टरली पर्सनल कंप्यूटिंग डिवाइस ट्रैकर रिपोर्ट के अनुसार. भारत में दूसरी तिमाही में PC का मार्केट तीन प्रतिशत बढ़ा है। इस मार्केट में अमेरिकी डिवाइसेज मेकर HP ने 30.8 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ अपना पहला स्थान बरकरार रखा है। इसके बाद चीन की Lenovo (20.3 प्रतिशत) और Acer (14.8 प्रतिशत) हैं।
दूसरी तिमाही में नोटबुक कैटेगरी में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। डेस्कटॉप का सेगमेंट 0.2 प्रतिशत बढ़ा है। हालांकि, वर्कस्टेशन की कैटेगरी में ग्रोथ लगभग 37 प्रतिशत की है। इससे इस सेगमेंट में जोरदार डिमांड का संकेत मिल रहा है। PC के मार्केट में HP ने 30.8 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ पहला स्थान हासिल किया है। कमर्शियल सेगमेंट में HP का प्रदर्शन मजबूत रहा है। इसका कारण विशेषतौर पर IT/ITES सेक्टर से मजबूत एंटरप्राइज डिमांड है। हालांकि, कंज्यूमर सेगमेंट में इस कंपनी की शिपमेंट्स वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग 16.8 प्रतिशत घटी हैं। HP की स्ट्रैटेजी में इनवेंटरी को घटाना, डिस्ट्रीब्यूशन चैनल को मजबूत करना और आगामी सेल्स के सीजन के लिए तैयारी करना शामिल हैं। इस मार्केट में Lenovo का लगभग 20.3 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दूसरा स्थान है। कंज्यूमर सेगमेंट में Lenovo ने वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 9.8 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल की है। इसके गेमिंग लैपटॉप्स की बढ़ती लोकप्रियता इसका बड़ा कारण है। इसके अलावा ई-कॉमर्स सेगमेंट में भी इस कंपनी को मजबूत डिमांड मिली है।
इस मार्केट में Acer (14.8 प्रतिशत) को तीसरा स्थान मिला है। इसके बाद Dell (11.3 प्रतिशत) और Asus (7.7 प्रतिशत) हैं। कंपनियों की ओर से PC की डिमांड बढ़ रही है। प्रीमियम लैपटॉप्स की शिपमेंट्स में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 6.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इस वर्ष की पहली छमाही में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स वाले लैपटॉप्स की डिमांड में 145.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि एंटरप्राइज डिमांड मजबूत रहने से PC के मार्केट में बढ़ोतरी हो रही है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।