माइक्रोसॉफ्ट ने छात्रों के लिए लॉन्च किए चार नए बजट लैपटॉप

माइक्रोसॉफ्ट ने सोमवार को चार नए विंडोज़ 10 लैपटॉप लॉन्च कर दिए। इन लैपटॉप को ख़ासतौर पर छात्रों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। कंपनी ने अंतर्राष्ट्रीय तौर पर कुल 146 देशो में अध्यापकों को Office 365 Education के मुफ्त एक्सेस ऑफर करने की योजना भी पेश की है।

माइक्रोसॉफ्ट ने छात्रों के लिए लॉन्च किए चार नए बजट लैपटॉप
ख़ास बातें
  • इन लैपटॉप की कीमत करीब 12,100 रुपये से शुरू होती है
  • दुनिया भर के अध्यापकों को मुफ्त ऑफिस 365 ऐजुकेशन का एक्सेस मिलेगा
  • इन लैपटॉप को लेनोवो और जेपी ने बनाया है
विज्ञापन
माइक्रोसॉफ्ट ने सोमवार को चार नए विंडोज़ 10 लैपटॉप लॉन्च कर दिए। इन लैपटॉप को ख़ासतौर पर छात्रों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। कंपनी ने अंतर्राष्ट्रीय तौर पर कुल 146 देशो में अध्यापकों को Office 365 Education के मुफ्त एक्सेस ऑफर करने की योजना भी पेश की है।

नए लैपटॉप
माइक्रोसॉफ्ट ने चार नए लैपटॉप पेश किए हैं। इनमें से दो लेनोवो और दो जेपी द्वारा विकसित किए गए हैं।

छात्रों को बजट लैपटॉप मुहैया कराने के इरादे के साथ लॉन्च किए गए Lenovo 100e की कीमत 189 डॉलर (करीब 12,100 रुपये) से शुरू होती है। इसमें इंटेल सेलिरॉन अपोलो लेक प्रोसेसर और 2 जीबी एलपीडीडीआर4 रैम है। इसमें 11.6 इंच एचडी  (1366x768 पिक्सल) एंटीग्लेयर डिस्प्ले है। लैपटॉप से 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलने का दावा किया गया है और इसका वज़़न 1.22 किलोग्राम है।

Lenovo 300e टू-इन-वन कनवर्टेबल पीसी को माइक्रोसॉफ्ट ऐजुकेशन सीरीज़ के तहत पेश किया गया है। लैपटॉप में एक इंटेल पेंटियम प्रोसेसर और 4 जीबी एलपीडीडीआर4 रैम व 16 जीबी ईएमएमसी स्टोरेज है। लैपटॉप में 11.6 इंच एचडी (1366x768 पिक्सल) मल्टीटच डिस्प्ले है जो एक्टिव पेन सपोर्ट करता है। लैपटॉप से 8 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलने का दावा किया गया है। Lenovo 300e की कीमत 279 डॉलर (करीब 17,800 रुपये) से शुरू होती है।

इसके अलावा माइक्रोसॉफट ऐजुकेशन रेंज में दो और लैपटॉप हैं, जिन्हें जेपी ने लॉन्च किया है। Classmate Leap T303 लैपटॉप हैलो सपोर्ट के साथ आता है और इसकी कीमत 199 डॉलर (करीब 12,700 रुपये) से शुरू होती है। जबकि Trigono V401 टू-इन-वन लैपटॉप की कीमत 299 डॉलर (करीब 19,100 रुपये) से शुरू होती है। यह लैपटॉप पेन और टच सपोर्ट के साथ आता है।

ऑफिस 365 ऐजुकेशन
माइक्रोसॉफ्ट ने यह भी ऐलान किया कि कंपनी 146 देशों में स्कूल अध्यापकों को ऑफिस 365 ऐजुकेशन का मुफ्त एक्सेस देगी। इसके अलावा, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में ख़ासतौर पर शिक्षा के लिए नए अपडेट ज़ारी होंगे। इनमें माइक्रोसॉफ्ट लर्निंग टूल शामिल है जिससे छात्रों के लिखने-पढ़ने की समझ और बेहतर होगी।

STEM घोषणा
STEM (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और गणित) माइक्रोसॉफ्ट ऐजुकेशन के लिए जरूरी क्षेत्र है। रेडमंड की कंपनी ने एसटीईएम के लिए कई सारे नए डेवलेपमेंट का ऐलान किया।  
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

गैजेट्स 360 स्टाफ

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ईमेल करते हैं, तो कोई इंसान जवाब ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Tesla ने गुरूग्राम में खोला पहला सुपरचार्जर स्टेशन, 250 Kw की पीक स्पीड
  2. स्मार्टफोन की शिपमेंट्स में हो सकती है गिरावट, कंपोनेंट्स की बढ़ी कॉस्ट
  3. OnePlus 15R Launched in India: 12GB रैम, 7400mAh बैटरी के साथ आया लेटेस्ट वनप्लस फोन, जानें कीमत
  4. OnePlus Pad Go 2 Launched in India: वनप्लस लाया 10050mAh बैटरी, 12.1 इंच डिस्प्ले वाला बजट टैबलेट, जानें कीमत
  5. Honor Power 2 में मिल सकती है 10,080mAh की जंबो बैटरी, जल्द होगा लॉन्च
  6. 250W पावर वाला पार्टी स्पीकर! Portronics Iron Beats 5 Prime लॉन्च, RGB लाइटिंग जैसे फीचर्स, जानें कीमत
  7. Realme 16 Pro+ लॉन्च होगा 24GB रैम, 200MP कैमरा, 7000mAh बैटरी के साथ!
  8. Xiaomi 17 Ultra जल्द होगा लॉन्च, US FCC और IMEI पर लिस्टिंग
  9. Instagram Reels अब TV पर, लॉन्च हुआ नया ऐप
  10. Google Flights से कैसे खोजें सबसे सस्ती फ्लाइट, ये ट्रिक आएगी आपके काम
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »