Mi NoteBook Ultra और Mi Notebook Pro लैपटॉप को भारत में गुरुवार को Xiaomi के Smarter Living 202 इवेंट के दौरान लॉन्च कर दिया गया है। नए लैपटॉप Mi ब्रांड के अंदर Mi Notebook 14 Horizon Edition को जॉइन करेंगे। यह लैपटॉप 11th जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर से लैस हैं, जिनके साथ Intel Iris Xe ग्राफिक्स और कई कॉन्फिग्रेशन मौजूद है। Mi NoteBook Ultra में 15.6 इंच मॉडल शामिल है, जबकि Mi NoteBook Pro 14 इंच स्क्रीन साइज़ के साथ आया है। दोनों ही लैपटॉप में आपको सिंगल कलर ऑप्शन और स्लिम और लाइट फैक्टर मिलेगा। लैपटॉप में बैकलिट कीबोर्ड और बड़ा 16:10 आस्पेक्ट रेशिया वाला डिस्प्ले मौजूद है।
Mi NoteBook Ultra, Mi NoteBook Pro: Price in India, availability
दोनों ही लैपटॉप 11th जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर से लैस हैं, जो कि Core i5-11300H क्लॉक स्पीड 4.4GHz (Turbo Boost up to 5GHz) और Core i7-11370H क्लॉक स्पीड 4.8GHz (Turbo Boost up to 5GHz) प्रदान करते हैं।
Mi NoteBook Ultra की कीमत 59,999 रुपये से शुरू होती है, जिसमें कोर आई5 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम मिलता है। कोर आई5 प्रोसेसर और 16 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 63,999 रुपये है। वहीं कोर आई7 प्रोसेसर और 16 जीबी रैम मॉडल की कीमत 76,999 रुपये है।
Mi NoteBook Pro की कीमत 56,999 रुपये से शुरू होती है, जिसमें कोर आई5 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम मिलता है। कोर आई5 प्रोसेसर और 16 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है। वहीं कोर आई7 प्रोसेसर और 16 जीबी रैम मॉडल की कीमत 72,999 रुपये है।
Mi NoteBook Ultra और Mi NoteBook Pro दोनों ही मॉडल्स की सेल भारत में Lustrous Grey कलर ऑप्शन में 31 अगस्त से Mi.com, Amazon, और Mi Home stores के जरिए शुरू होगी। सेल ऑफर्स की बात करें, तो HDFC Bank क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांसजेक्शन पर कोर आई7 वेरिएंट पर 4,500 रुपये तक की छूट प्राप्त होगी, जबकि कोर आई5 वेरिएंट पर 3,500 रुपये की छूट मिलेगी।
Mi NoteBook Ultra specifications, features
Mi NoteBook Ultra लैपटॉप Windows 10 Home पर काम करता है, इसमें 15.6 इंच का (3,200x2,000 पिक्सल) Mi-Truelife+ डिस्प्ले दिया गया है, जो कि आस्पेक्ट रेशियो 16: 9, 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 300 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस, 100 प्रतिशत sRGB कवरेज, TUV Rheinland low blue light सर्टिफिकेशन और डीसी डीमिंग के साथ आता है। लैपटॉप का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89 प्रतिशत है और इसमें एक एचडी वेबकैम दिया गया है। यह लैपटॉप Intel Core i7-11370H CPU से लैस है, जिसके साथ Intel Iris Xe को पेयर किया गया है। इसमें 16 जीबी DDR4 रैम और 512 जीबी NVMe SSD स्टोरेज मौजूद है।
कनेक्टिविटी के लिहाज से मी नोटबुक अल्ट्रा में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.1, थंडरबोल्ट 4 पोर्ट, एचडीएमआई पोर्ट, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, दो यूएसबी टाइप-ए पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है। ऑडियो के लिए इसमें दो 2 वॉट स्पीकर मौजूद हैं, जो कि डीटीएस ऑडियो प्रोसेसर के साथ आते हैं। पावर बटन डबल का इस्तेमाल फिंगरप्रिंट स्कैनर के तौर पर किया जा सकता है और बैकलिट कीबोर्ड में तीन स्तर की ब्राइटनेस मौजूद है। शाओमी का कहना है कि नए लैपटॉप का ट्रेकपैड पिछले Mi Notebook मॉडल की तुलना में 63 प्रतिशत बड़ा है। बैटरी की बात करें, तो इस लैपटॉप में 70Whr बैटरी के साथ 12 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। इसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग के साथ 65 वॉट का चार्जर मिलता है। यह लैपटॉप 17.9mm मोटा और 1.7kg भारी है।
Mi NoteBook Pro specifications, features
Mi NoteBook Pro में 14 इंच का 2.5K (2,560x1,600 पिक्सल)डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 16: 10 आस्पेक्ट रेशियो, 300 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस, 100 प्रतिशत sRGB कवरेज, TUV Rheinland low blue light सर्टिफिकेशन और डीसी डीमिंग के साथ आता है। यह लैपटॉप 11th जनरेशन Intel Core i7 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Intel Iris Xe को पेयर किया गया है। इसमें 16 जीबी रैम और 512 जीबी SSD स्टोरेज मौजूद है। कनेक्टिविटी और ऑडियो के लिए इसमें मी नोटबुक अल्ट्रा के समान ही फीचर्स मौजूद हैं। इस लैपटॉप में 56Whr बैटरी दी गई है, जो कि 11 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। यह लैपटॉप 17.3mm मोटा और 1.4kg भारी है।
दोनों ही मी नोटबुक मॉडल्स Window 10 पर काम करते हैं और इनमें Windows 11 का अपग्रेड भी मिलेगा। इनमें Microsoft Office Home 2019 प्री-इंस्टॉल मौजूद है।