कंप्यूटर और लैपटॉप के इम्पोर्ट के लिए भारत में नहीं होगी लाइसेंसिंग की जरूरत

केंद्र सरकार ने अगस्त में कंप्यूटर्स, लैपटॉप्स और टैबलेट्स के इम्पोर्ट के लिए 1 नवंबर से लाइसेंस की जरूरत को लागू करने की घोषणा की थी

विज्ञापन
Written by आकाश आनंद, अपडेटेड: 13 अक्टूबर 2023 19:50 IST
ख़ास बातें
  • IT हार्डवेयर इंडस्ट्री का रेगुलेशन MeitY के पास है
  • Samsung ने देश में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने की तैयारी की है
  • कंपनी के स्मार्टफोन्स का पहले ही देश में प्रोडक्शन किया जा रहा है

इसके लिए इम्पोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम होगा। इसे 1 नवंबर से लागू किया जाएगा

देश में कंप्यूटर्स और लैपटॉप्स के इम्पोर्ट के लिए लाइसेंसिंग को लागू नहीं किया जाएगा। हालांकि, इन डिवाइसेज की शिपमेंट्स की निगरानी होगी। इससे पहले केंद्र सरकार ने अगस्त में कंप्यूटर्स, लैपटॉप्स और टैबलेट्स सहित कुछ प्रोडक्ट्स के इम्पोर्ट के लिए 1 नवंबर से लाइसेंस की जरूरत को लागू करने की घोषणा की थी। 

कॉमर्स सेक्रेटरी Sunil Barthwal ने संवाददाताओं को बताया,  "लैपटॉप्स को लेकर हमारा मानना है कि इस तरह की कोई पाबंदियां नहीं है। हम केवल यह कह रहे हैं कि लैपटॉप्स के इम्पोर्ट की निगरानी होनी चाहिए। हम केवल निगरानी कर रहे हैं। ऐसी कोई पाबंदियां नहीं हैं।" इस बारे में डायरेक्टर जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड (DGFT) ने कहा है कि इसके लिए इम्पोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम होगा। इसे 1 नवंबर से लागू किया जाएगा। 

IT हार्डवेयर इंडस्ट्री का रेगुलेशन MeitY के पास है। किसी प्रोडक्ट के इम्पोर्ट या एक्सपोर्ट से जुड़े फैसलों का नोटिफिकेशन DGFT करता है। हालांकि, इसे लेकर IT हार्डवेयर इंडस्ट्री ने आशंकाएं जताई हैं। इस इंडस्ट्री से जुड़े एक सूत्र ने कहा, "यह इम्पोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम की तरह होगा जिसमें लोगों को एक ऑथराइजेशन जारी किया जाएगा। यह एक प्रकार की लाइसेंसिंग है।" इसमें कंपनियों को विशेष संख्या में इम्पोर्ट के लिए निवेदन देना होगा और उन्हें इम्पोर्ट के लिए ऑथराइजेशन मिल जाएगा। 

बड़ी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों मे शामिल Samsung ने देश में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने की तैयारी की है। कंपनी के स्मार्टफोन्स का पहले ही देश में प्रोडक्शन किया जा रहा है। सैमसंग की योजना उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की अपनी फैक्टरी में लैपटॉप बनाने की भी है। इससे केंद्र सरकार की मेक इन इंडिया स्कीम को बढ़ावा मिलेगा। इस स्कीम के तहत इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग के लिए इंसेंटिव दिए जाते हैं। सैमसंग ने स्मार्टफोन्स का प्रोडक्शन करने वाली फैक्टरी में नई लैपटॉप मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने की तैयारी की है। इस यूनिट की वार्षिक 60,000-70,000 लैपटॉप बनाने की क्षमता होगी। IT हार्डवेयर मैन्युफैक्चरिंग में बड़े इनवेस्टमेंट्स को आकर्षित करने के उद्देश्य से सरकार ने दो अरब डॉलर की मैन्युफैक्चरिंग इंसेंटिव स्कीम की घोषणा की थी। सरकार का लक्ष्य 2026 तक इलेक्ट्रॉनिक्स का वार्षिक प्रोडक्शन बढ़ाकर 300 अरब डॉलर करने का है। देश में लैपटॉप बेचने वाली बड़ी कंपनियों में Apple, Dell, Lenovo और HP, Acer, Samsung और LG शामिल हैं। लैपटॉप का बड़ी संख्या में चीन जैसे देशों से इम्पोर्ट होता है। 
 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Gadgets 360 में आकाश आनंद डिप्टी ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. ChatGPT Go भारत में 1 साल के लिए फ्री, 4 नवंबर से कर पाएंगे ज्यादा चैट, इमेज जनरेट, 4788 रुपये का फायदा
  2. 18.3 करोड़ पासवर्ड लीक! क्या आपका Gmail अकाउंट सुरक्षित है? ऐसे करें चुटकी में चेक
#ताज़ा ख़बरें
  1. स्मार्टफोन से खुलेगी गाड़ी, स्टार्ट भी होगी! Samsung ने महिंद्रा की इन कारों के लिए जारी किया कमाल का फीचर
  2. Apple का iPhone Air पर भरोसा बरकरार, मैन्युफैक्चरिंग नहीं होगी कटौती!
  3. महंगा स्मार्ट फ्रिज खरीदने के बाद मिला Samsung का सरप्राइज, स्क्रीन पर दिखने लगे Ads!
  4. 3 बार फोल्ड होने वाले फोन Galaxy Z Trifold की पहली झलक, मिलेगी 10 इंच बड़ी स्क्रीन!
  5. ये है HMD का नया स्मार्टफोन, मगर बॉक्स पर HMD नहीं, कुछ और लिखा है!
  6. Moto G67 Power जल्द होगा भारत में लॉन्च, 7,000mAh की बैटरी
  7. 4GB रैम, HD प्लस डिस्प्ले के साथ Tecno Pop 10 फोन गूगल की लिस्टिंग में आया नजर
  8. क्या है Jio का 51 रुपये वाला प्रीपेड प्लान, जो दो रहा अनिलिमिटेड 5G इंटरनेट
  9. मोबाइल पर दिखेगा कॉल करने वाले का नाम, TrueCaller जैसे ऐप्स की नहीं होगी जरूरत
  10. PAN कार्ड आवेदन का स्टेटस ऑनलाइन कैसे करें चेक, ये हैं दो आसान तरीके
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.