चाइनीज कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Honor का MagicBook Pro 16 इस वर्ष नए हार्डवेयर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। लगभग चार वर्ष पहले इस लैपटॉप को 16.1 इंच डिस्प्ले के साथ विभिन्न CPU विकल्पों में पेश किया गया था। इसका नया वर्जन अपग्रेडेड स्पेसिफिकेशंस और अधिक पावरफुल प्रोसेसर के साथ स्पेन के बार्सिलोना में हो रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) इवेंट में पेश किया जाएगा। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स भी मिलेंगे।
Honor ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बताया है कि MagicBook Pro 16 का नया वर्जन 26 से 29 फरवरी तक होने वाले MWC में पेश किया जाएगा।
कंपनी ने दावा किया है कि यह लैपटॉप उसके कॉम्पिटिटर्स के लैपटॉप्स की तुलना में बेहतर है। इसमें Magic लिंक फीचर दिया गया है जिससे पर्सनल कंप्यूटर, टैबलेट और स्मार्टफोन को लैपटॉप से कनेक्ट किया जा सकता है। MagicBook Pro 16 की 56 Wh की बैटरी 65 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसे एक घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इस लैपटॉप का भार 1.7 किलोग्राम का है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 3.5 mm हेडफोन जैक, तीन USB Type-A पोर्ट, एक USB Type-C पोर्ट और HDMI पोर्ट दिया गया है।
कंपनी की Magic 6 सीरीज और Magic V2 का भी MWC में इंटरनेशनल लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में कंपनी ने Magic 6 और Honor Magic 6 Pro को चीन में पेश किया था। ये
स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड MagicOS 8.0 पर चलते हैं। इनमें प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 3 SoC दिया गया है। Honor Magic V2 RSR एक Porsche डिजाइन ब्रांड वाला Magic V2 फोल्डेबल स्मार्टफोन का वर्जन है।
Huawei की इस पूर्व सब्सिडियरी ने X पर एक पोस्ट में Honor Magic 6, Magic 6 Pro और Magic V2 RSR को MWC में लॉन्च करने की जानकारी दी थी। कंपनी की ओर से दिए गए पोस्टर में 'डिस्कवर द मैजिक' टैगलाइन दी गई थी। Honor Magic 6 के 12 GB RAM और 256 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस CNY 4,399 (लगभग 50,000 रुपये) है। Honor Magic 6 Pro के 12 GB + 256 GB वाले बेस वेरिएंट का CNY 5,699 (लगभग 65,000 रुपये) का है।
Honor MagicBook Pro 2020 (Ryzen Edition)
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
Laptop,
Design,
Specifications,
Features,
Market,
Demand,
Honor,
Sensor,
China,
Smartphone,
Prices