चीनी मोबाइल निर्माता शाओमी ने बहुत समय पहले नॉन-मोबइल प्रोडक्ट बनाने की शुरुाआत की थी। कंपनी अपने क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म मीजिया और अपने पार्टनर के साथ
सब-ब्रांड मी ईकोसिस्टम के तहत ये प्रोडक्ट बनाती है। इलेक्ट्रिक स्कूटर से लेकर कुकर और जैकेटट तक शाओमी ने एयर प्यूरिफायर समेत कई ऐसे प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। अब, कंपनी ने चीन में एक नया कॉम्पेक्ट एयर प्यूरिफायर लॉन्च कर दिया है- मी कार एयर प्यूरिफायर। इसे एक कार में रखकर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी कीमत 449 चीनी युआन (करीब 4,400 रुपये) है और यह 27 दिसंबर से चीन में मिलना शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही शाओमी ने एक नए एंटी फॉग और हेज़ एयर मास्क भी पेश किया जिसकी कीमत 69 चीनी युआन (करीब 675 रुपये) है।
गिज़चाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी के सीईओ ली जून ने नया कॉम्पेक्ट एयर प्यूरिफायर लॉन्च करने के लिए मी एयर प्यूरिफायर प्रो और मी एयर प्यूरिफायर 2 की सफलता को बताया है। चीन के लोग अपने सफर के दौरान भी इन पोर्टेबल प्यूरिफायर का इस्तेमाल कर रहे हैं। सर्दी के पास आने और चीन की संख्या में बढ़ोतरी के साथ ही लोग तेजी से हवा को साफ करने वाले डिवाइस को अपना रहे हैं। हालांकि, शाओमी के सीईओ ने बताया कि कंपनी के इंजीनियरों ने ऐसी तकनीक खोजी जो ज्यादा पोर्टबल हो सकती है और इससे मी कार एयर प्यूरिफायर का जन्म हुआ। डिज़ाइन के बारे में बात करें तो मी कार एयर प्यूरिफायर थोड़ा बहुत शाओमी के पिछले एयर प्यूरिफायर की तरह दिखता है लेकिन यह एक कॉम्पेक्ट शेल ज्यादा है।
शाओमी मी कार एयर प्यूरिफायर में पीएम2.5 पर्टिकुलेट के लिए एक फिल्टर है। यह प्रति घंटे 60 क्यूबिक मीटर के सीएडीआर (क्लीन एयर डिलिवरी रेट) देता है जो कि एक कार की हवा को 3 से 7 मिनट में साफ करने में सक्षम है। इसमें एक टू-व्हीलर मिरर फैन सर्कुलेशन सिस्टम है जिससे हर तरफ की हवा साफ होती है। इसमें एक साइलेंट मोड भी है यानी अगर आप कार में हैं तो कार में इसके इस्तेमाल के समय आप फोन पर भी बात कर सकते हैं। इसमें एक हेडरेस्ट स्ट्रैप भी है।
इसके अलावा, शाओमी ने अपने नए एंटी-पॉल्यूशन एयर मास्क बेचना भी शुरू कर दिया है। जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि इसे 99.8 प्रतिशत तक धूल कण खत्म कर सकता है। नया एंटी फॉग और हेज़ मास्क की कीमत 69 चीनी युआन (करीब 675 रुपये होगी)।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।