Simple Energy ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर- सिंपल वन (Simple One) के नाम की पुष्टि कर दी है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अगले महीने लॉन्च होने के लिए तैयार है। कंपनी का कहना है कि बाजार में कई लोकप्रिय पेट्रोल-आधारित (इंटरनल कम्बशन इंजन) स्कूटरों की तुलना में यह अधिक रेंज देने का दम रखता है। कंपनी का कहना है कि उसका पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर ईको मोड (Eco Mode) में 240 किलोमीटर तक की रेंज दे सकने में सक्षम है।
Simple One Electric Scooter Price And Availability
Simple One Electric Scooter की कीमत 1,10,000 रुपये से 1,20,000 रुपये के बीच होने की उम्मीद है। इसे शुरुआती चरणों के दौरान 15 अगस्त को दक्षिण भारत के चुनिंदा शहरों में लॉन्च किया जाएगा। इसमें बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद शामिल हैं। कंपनी की ओर से पुष्टि की गई है कि बाकी शहरों को बाद में जोड़ा जाएगा।
Simple One Electric Scooter Features
कंपनी इस स्कूटर को इसकी रेंज के दम पर बाजार में उतारने की तैयारी में है। इसका यूनिक सेलिंग प्वॉइंट इसकी रेंज को ही बताया जा रहा है। बेंगलुरू आधारित इस स्टार्टअप का दावा है कि इसका पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर ईको मोड में 240 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है। जो कि स्पोर्ट्स मोड से कहीं अधिक है। स्पोर्ट्स मोड में स्पीड मायने रखती है जबकि ईको मोड में रेंज का महत्व होता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटुथ और नेविगेशन जैसे फीचर्स से लैस भी हो सकता है।
Simple One को सीधी टक्कर Ather 450X से मिलने वाली है। इसकी रेटेड रेंज 116 किलोमीटर है। हालाँकि 450X में 2.9 kWh की छोटी बैटरी है, जिसका प्रभाव इसकी रेंज पर पड़ता है। सिंपल वन कंपनी का फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा। आयरन मैन मूवी सीरीज से प्रेरणा लेते हुए इसे शुरू में Mark 2 का कोडनाम दिया गया था।
सिंपल वन में एक पतला फ्रेम हो सकता है, मगर कंपनी का कहना है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर 100 किमी प्रति घंटा तक की टॉप स्पीड देगा। इतना ही नहीं, यह 3.6 सेकंड में 0 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगा। Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर को पॉवर देने के लिए इसमें 4.8 kWh की बैटरी होगी। यदि आपके घर के पार्किंग लॉट में बैटरी चार्जर सेटअप करने की जगह नहीं है तो आप इसे घर के अंदर निकाल कर चार्ज कर सकेंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।