Realme ने भारत में अपना नया पावर बैंक लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम है Realme 10000mAh Power Bank 2। इसके साथ कंपनी ने तीन अन्य प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किए हैं, जिन्हें कंपनी के बढ़ते कैटलॉग में शामिल किया गया है वो हैं- Realme Smart TV, Realme Watch, और Realme Buds Air Neo। रियलमी 10000 एमएएच पावर बैंक 2, जैसे कि नाम से ही समझ आ जाता है कि इस पावर बैंक में आपको 10,000 एमएएच की बैटरी क्षमता मिलेगी और साथ ही इसमें टू-वे क्विक चार्ज टेक्नोलॉजी को भी फीचर किया गया है। यह पावर बैंक आपको दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा, वहीं इसकी सेल आज से 3 बजे ही शुरू होने वाली है।
Realme 10000mAh Power Bank 2 price
रियलमी 10000 एमएएच पावर बैंक 2 की कीमत 999 रुपये है और यह दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा, वो हैं- ब्लैक और यलो। इस पावर बैंक की सेल आज दोपहर 3 बजे से ही Flipkart और Realme.com पर शुरू होने वाली है। कंपनी ने इसे 'Hate-to-Wait' सेल का नाम दिया है। कंपनी ने यह भी कहा है कि जल्द ही यह पावर बैंक ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगा।
Realme 10000mAh Power Bank 2 specifications and features
रियलमी 10000 एमएएच पावर बैंक 2 18 वॉट के टू-वे क्विक चार्जिंग सपोर्ट के साथ डुअल आउटपुट पोर्ट्स, यूएसबी टाइप-ए और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है। यह पावरबैंक 10,000 एमएएच हाइली डेनसिटी लिथियम-पॉलिमर बैटरी से लैस है, कंपनी का दावा है कि कई चार्जिंग सर्कल के बाद भी इसमें कम क्षमता की हानि होती है। रियलमी 10000 एमएएच पावर बैंक 2 सर्किट प्रोटेक्शन की 13 लेयर्स के साथ आता है, जो कि हाई स्पीड चार्जिंग के दौरान भी सुरक्षा सुनिश्चित करता है। यह पावर बैंक यूएसबी-पीडी के साथ-साथ क्वालकॉम क्यूसी 4.0 के साथ भी कंपेटेबल है।
रियलमी 10000 एमएएच पावर बैंक 2 के डिज़ाइन की बात करें, तो यह बिल्कुल पिछले Realme पावर बैंक की तरह ही है। इसमें एलईडी इंडिकेटर लाइट दी गई है, जो पावर बैंक की बैटरी लेवल को दर्शाती है। ब्लैक कलर वेरिएंट के रियलमी पावर बैंक में पीले रंग की रियलमी ब्रांडिंग दी गई है और यलो वेरिएंट में ब्लैक रंग की रियलमी ब्रांडिंग की गई है।
रियलमी 10000 एमएएच पावर बैंक 2 के अलावा, कंपनी ने Realme Smart TV, Realme Watch, और Realme Buds Air Neo भी लॉन्च किए हैं। रियलमी टीवी की सेल 2 जून से शुरू होगी, रियलमी वॉच की सेल 5 जून से शुरू होगी। वहीं रियलमी बड्स एयर नियो और रियलमी 10000 एमएएच पावर बैंक 2 की सेल आज 25 मई दोपहर 3 बजे से शुरू होने वाली है।