Realme ने लॉन्च किया 10000 एमएएच का पावर बैंक, कीमत 999 रुपये

Realme 10000mAh Power Bank 2 की कीमत 999 रुपये है और यह दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा, वो हैं- ब्लैक और यलो। इस पावर बैंक की सेल आज दोपहर 3 बजे से ही Flipkart और Realme.com पर शुरू होने वाली है।

Realme ने लॉन्च किया 10000 एमएएच का पावर बैंक, कीमत 999 रुपये

Realme 10000mAh Power Bank 2 में फास्ट चार्जिंग क्षमता

ख़ास बातें
  • इस पावर बैंक में मौजूद है 18 वाट का टू-वे क्विक चार्जिंग सपोर्ट
  • पावर बैंक 2 की सेल अभी फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम पर
  • जल्द ही ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगा पावर बैंक
विज्ञापन
Realme ने भारत में अपना नया पावर बैंक लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम है Realme 10000mAh Power Bank 2। इसके साथ कंपनी ने तीन अन्य प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किए हैं, जिन्हें कंपनी के बढ़ते कैटलॉग में शामिल किया गया है वो हैं- Realme Smart TV, Realme Watch, और Realme Buds Air Neo। रियलमी 10000 एमएएच पावर बैंक 2, जैसे कि नाम से ही समझ आ जाता है कि इस पावर बैंक में आपको 10,000 एमएएच की बैटरी क्षमता मिलेगी और साथ ही इसमें टू-वे क्विक चार्ज टेक्नोलॉजी को भी फीचर किया गया है। यह पावर बैंक आपको दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा, वहीं इसकी सेल आज से 3 बजे ही शुरू होने वाली है।
 

Realme 10000mAh Power Bank 2 price


रियलमी 10000 एमएएच पावर बैंक 2 की कीमत 999 रुपये है और यह दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा, वो हैं- ब्लैक और यलो। इस पावर बैंक की सेल आज दोपहर 3 बजे से ही Flipkart और Realme.com पर शुरू होने वाली है। कंपनी ने इसे 'Hate-to-Wait' सेल का नाम दिया है।  कंपनी ने यह भी कहा है कि जल्द ही यह पावर बैंक ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगा।

Realme 10000mAh Power Bank 2 specifications and features

रियलमी 10000 एमएएच पावर बैंक 2 18 वॉट के टू-वे क्विक चार्जिंग सपोर्ट के साथ डुअल आउटपुट पोर्ट्स, यूएसबी टाइप-ए और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है। यह पावरबैंक 10,000 एमएएच हाइली डेनसिटी लिथियम-पॉलिमर बैटरी से लैस है, कंपनी का दावा है कि कई चार्जिंग सर्कल के बाद भी इसमें कम क्षमता की हानि होती है। रियलमी 10000 एमएएच पावर बैंक 2 सर्किट प्रोटेक्शन की 13 लेयर्स के साथ आता है, जो कि हाई स्पीड चार्जिंग के दौरान भी सुरक्षा सुनिश्चित करता है। यह पावर बैंक यूएसबी-पीडी के साथ-साथ क्वालकॉम क्यूसी 4.0 के साथ भी कंपेटेबल है।

रियलमी 10000 एमएएच पावर बैंक 2 के डिज़ाइन की बात करें, तो यह बिल्कुल पिछले Realme पावर बैंक की तरह ही है। इसमें एलईडी इंडिकेटर लाइट दी गई है, जो पावर बैंक की बैटरी लेवल को दर्शाती है। ब्लैक कलर वेरिएंट के रियलमी पावर बैंक में पीले रंग की रियलमी ब्रांडिंग दी गई है और यलो वेरिएंट में ब्लैक रंग की रियलमी ब्रांडिंग की गई है।
 

रियलमी 10000 एमएएच पावर बैंक 2 के अलावा, कंपनी ने Realme Smart TV, Realme Watch, और Realme Buds Air Neo भी लॉन्च किए हैं। रियलमी टीवी की सेल 2 जून से शुरू होगी, रियलमी वॉच की सेल 5 जून से शुरू होगी। वहीं रियलमी बड्स एयर नियो और रियलमी 10000 एमएएच पावर बैंक 2 की सेल आज 25 मई दोपहर 3 बजे से शुरू होने वाली है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. JioCinema प्रीमियम प्लान महज 29 रुपये में, पूरे महीने चलाएं ऐड-फ्री 4K वीडियो स्ट्रीमिंग
  2. Noise की नई स्‍मार्टवॉच ColorFit Pulse 4 लॉन्‍च, टाइम के साथ सेहत भी बताएगी, जानें प्राइस
  3. लॉन्‍च से पहले देखें Infinix GT 20 Pro की पूरी ‘कुंडली’, 12GB रैम, 108MP कैमरे के साथ होगा लॉन्‍च!
  4. Apple iPhone की बिक्री में चीन में आई 19 प्रतिशत की गिरावट, जानें कारण
  5. अंतरिक्ष में चीन की बत्ती गुल! स्‍पेस स्‍टेशन से टकराया मलबा, पावर सप्‍लाई पर असर
  6. Vivo X100s की रियल लाइफ इमेज लीक, iPhone 15 Pro जैसा दिखा फोन!
  7. Oppo A3 के स्पेसिफिकेशंस, फोटो लीक, जल्द देगा दस्तक
  8. Oppo A60 4G होगा 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा, 45W चार्जिंग वाला सस्ता फोन! रेंडर्स लीक
  9. Apple की बढ़ी मुश्किल, चीन में iPhone की सेल्स 19 प्रतिशत घटी
  10. WhatsApp पर बिना इंटरनेट के शेयर कर सकेंगे बड़ी फाइल्स, जानें क्या है 'नियरबाय फाइल-शेयरिंग'?
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »