Itel IBS-10 ब्लूटूथ स्पीकर को भारत में कंपनी के नए बजट फ्रेंडली स्पीकर्स के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। यह स्पीकर सिंपल डिज़ाइन के साथ आता है, जिसमें आपको ब्लैक और रेड कलर कॉम्बिनेशन मिलेगा। आईटेल आईबीएस-10 ब्लूटूथ स्पीकर 10 वाट साउंड आउटपुट के साथ आता है और स्पीकर के ऊपर रबड़ कोटिंग दी गई है। वहीं, बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि यह स्पीकर सिंगल चार्ज पर 6 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है। यह ब्लूटूथ स्पीकर एक कॉम्पैक्ट व इज़ी-टू-कैरी फॉर्म फैक्टर में आपको स्टीरियो साउंड प्रदान करता है। ब्लूटूथ 5.0 के सपोर्ट के साथ आईटेल आईबीएस-10 स्पीकर 33 फीट दूर तक ऑडियो डिलीवरी ऑफर कर सकता है।
Itel IBS-10 Bluetooth Speaker price India
Itel IBS-10 ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत 1,299 रुपये है। कंपनी की
वेबसाइट पर यह स्पीकर सिंगल ब्लैक बॉडी व रेड बटन वेरिएंट के साथ लिस्ट है। इसके अलावा आप इस स्पीकर्स को ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं।
Itel IBS-10 Bluetooth Speaker specifications, features
जैसे कि हमने बताया यह स्पीकर कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 का इस्तेमाल करता है। कंपनी का दावा है कि यह स्पीकर 33 फीट दूर तक ऑडियो डिलीवर करता है। इसमें ऑक्स पोर्ट, टी-कार्ड स्लॉट और कनेक्टिंग फ्लैश ड्राइव्स के लिए स्टैंडर्ड यूएसबी पोर्ट दिया गया है। इसमें आपको वायरलेस FM की सुविधा भी प्राप्त होगी। इसमें 120Hz से 18KHz तक फ्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स रेंज दी गई है। दो 5 वाट स्पीकर्स की मदद से स्टीरियो साउंड प्रदान किया जाता है, कंपनी का दावा है कि यह “क्रिस्प ट्रेबल और थंपिंग बेस” देने में सक्षम है।
यह स्पीकर 1,500 एमएएच बैटरी के साथ आता है, जो कि सिंगल चार्ज पर 6 घंटे तक की बैटरी लाइफ निकालने में सक्षम है। स्पीकर को माइक्रो-यूएसबी पोर्ट के जरिए चार्ज किया जा सकता है। डाइमेंशन की बात करें, तो ब्लूटूथ स्पीकर्स का माप 190x70x56 मिलीमीटर है।
इसमें दिए गए बटन यूज़र्स को स्पीकर की वॉल्यूम कंट्रोल करने, स्पीकर को ऑन, ऑफ व प्ले/पॉज़ करने की सुविधा देते हैं। इनका इस्तेमाल फोन कॉल को कंट्रोल करने के लिए भी किया जा सकता है।