दिवाली का त्योहार बस चंद दिनों दूर है, ऐसे में यदि आप अभी भी अपने दोस्तों व परिवारवालों के लिए गिफ्ट की तलाश कर रहे हैं। तो आपकी इस परेशानी का हल हम आज लेकर आए हैं। हमने आपके लिए कुछ टेक प्रोडक्ट्स ढूंढ निकाले हैं, जिन्हें गिफ्ट करके आप इस महामारी वाली दिवाली को अपनों के लिए और भी ज्यादा खास बना सकते हैं। इस गैजेट्स लिस्ट को तैयार करते वक्त हमने यह ध्यान रखा कि यह प्रोडक्ट्स कोरोना वायरस महामारी के दौरान हमारे अपनों की जिंदगी को और भी सुविधाजनक बना सके। इस लिस्ट में सभी कैटेगरी के प्रोडक्ट्स शामिल हैं, जिन्हें अच्छी रेटिंग प्राप्त हुई है और इस्तेमाल में यह वैल्यू फॉर मनी साबित होंगे।
इस लेख में हमने आपके लिए अलग-अलग बजट के प्रोडक्ट्स को शामिल किया है, ताकि आप अपने दोस्तों और परिवारवालों के लिए सही गिफ्ट ढूंढ सकें और उनकी दिवाली को सुपर स्पेशल बना सकें-
1. Samson Go Mic Portable USB Condenser Microphone (Rs. 4,990)
कोरोना वायरस महामारी के दौरान कई लोग कॉन्टेंट क्रिएशन के काम में लग गए हैं। यदि आपके परिवार में या फिर आपके दोस्तों में भी कोई ऐसा है, तो Samson Go Mic उनके लिए आपकी तरफ से बेस्ट गिफ्ट हो सकता है। गो माइक एक माइक है, जिसे आप अपने लैपटॉप व डेस्क पर क्लिप्ट कर सकते हैं। यह माइक Mac व Windows PC दोनों के साथ काम करता है। यह माइक म्यूज़िक रिकॉर्ड करने, पोडकास्ट करने व फील्ड रिकॉर्ड के लिए बेस्ट साबित होगा।
Price: Rs. 4,990 | Where to buy:
Flipkart,
Amazon 2. Amazon Echo Dot (4th Gen) with Clock (Rs. 5,499)
यह Amazon का लेटेस्ट स्मार्ट स्पीकर है, जो कि स्फेरिकल (गोलाकर) शेप में पेश किया गया है और यह LED डिस्प्ले टाइम और बाहर के तापमान की जानकारी देता है। यह लाइट सेंसर ऑटोमैटिकली डिस्प्ले की ब्राइटनेट को दिन और रात के आधार पर एडजस्ट करता है। इस स्मार्ट होम स्पीकर का इस्तेमाल आप अपने पर्सनल असिस्टेंट के रूप में भी कर सकते हैं।
Price: Rs. 5,499 | Where to buy :
Amazon 3. NESCAFE E' Smart Personal Coffee Maker (Rs.5,999)
किसी भी कॉफी लवर के लिए यह इस दिवाली परफेक्ट गिफ्ट साबित होगा। NESCAFE E' Smart Personal Coffee Maker ऐप-इनेबल हॉट एंड कोल्ड कॉफी मेकर है। इसके साथ आप विभिन्न प्रकार की कॉफी बना सकते हैं, जैसे आई कॉफी, सिनेमन कैपिचिनो और जिंजर स्पाइस लाटे आदि। इस कॉफी मेकर को आप अपने स्मार्टफोन में मौजूद Nescafe E Connected mug app से कंट्रोल कर सकते हैं। यह मशीन आपके लिए 60 से 90 सेकेंड में कॉफी तैयार कर देती है।
Price: Rs.5,999 | Where to buy:
Flipkart,
Amazon 4. Realme Smart TV 43 (Rs.19,999)
यदि आपके परिवार या फिर दोस्तों में कोई ऐसा है बिंद-लवर है, तो उसके लिए एक स्मार्ट टीवी से बेहतर गिफ्ट और क्या होगा।
Realme Smart TV 43 एक बजट-फ्रेंडली स्मार्ट टीवी है, जो कि भारतीय मार्केट में मौजूद है। यह डिवाइस एंड्रॉयड 9 वाई पर काम करता है और इसके जरिए आप गूगल प्ले स्टोर का एक्सेस भी कर सकते हैं। यह टीवी MediaTek MSD6683 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज मिलती है। इसमें HDR10 standard, Dolby Audio और Bluetooth v5.0 आदि का सपोर्ट भी मौजूद है।
Price: Rs. 19,999 | Where to buy:
Flipkart 5. Marshall Stanmore II Voice 80 W Bluetooth Speaker (Rs. 31,999)
Marshall Stanmore II Voice एक खूबसूरत स्मार्ट स्पीकर है। जिनका बजट थोड़ा अच्छा है, वह इस गिफ्टिंग के लिए इस विकल्प को भी चुन सकते हैं। इस स्पीकर की साउंड क्वालिटी संगीत सुनने के अनुभव को एक अलग ही स्तर पर ले जाएगी। इसमें बिल्ट-इन गूगल असिस्टेंट दिया गया है, जिसके जरिए आप वॉयस कमांड के जरिए इस स्पीकर में म्यूज़िक को कंट्रोल कर सकते हैं। रेट्रो डिज़ाइन का यह स्पीकर आपकी पुरानी यादों को ताज़ा कर सकता है।
Price: Rs. 31,999 | Where to buy:
Flipkart